Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsJharkhand Board Exam Officials Address Rumors of Question Paper Leak on Social Media

मैट्रिक व इंटर की परीक्षा में अफवाह फैलाने वालों पर होगी कार्रवाईः उपायुक्त

मैट्रिक व इंटर की परीक्षा में अफवाह फैलाने वालों पर होगी कार्रवाईः उपायुक्तमैट्रिक व इंटर की परीक्षा में अफवाह फैलाने वालों पर होगी कार्रवाईः उपायुक्त

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोMon, 24 Feb 2025 11:37 PM
share Share
Follow Us on
मैट्रिक व इंटर की परीक्षा में अफवाह फैलाने वालों पर होगी कार्रवाईः उपायुक्त

बोकारो, प्रतिनिधि। झारखंड अधिविद्य परिषद (जैक) द्वारा आयोजित वार्षिक माध्यमिक व इंटर परीक्षा को लेकर विभिन्न सोशल मीडिया पर प्रश्न पत्र लिक होने से संबंधित अफवाह फैलाने को लेकर उपायुक्त विजया जाधव ने विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा करते हुए संबंधितों पदाधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिया है। उपायुक्त ने कहा कि मैट्रिक व इंटर की परीक्षा का संचालन निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बोकारो जिला में पूरी सतर्कता के साथ संचालित हो रही है। जिले के 63 परीक्षा केंद्रों पर मैट्रिक व 44 परीक्षा केंद्रों पर इंटर की परीक्षा हो रही है। परीक्षा के सफल संचालन के लिए जिले में कुल 107 दंडाधिकारी, 18 गश्ती दंडाधिकारी व पुलिस जवान को प्रतिनियुक्त किया गया है। उन्होंने कहा कि परीक्षा को लेकर सोशल मीडिया में कुछ अफवाह फैलाने का मामला जिला प्रशासन के संज्ञान में आया है। साईबर सेल व प्रशासनिक पदाधिकारी द्वारा जाँच कर कार्रवाई की जा रही है।

बज्रगृह में सुरक्षा बल रहते हैं प्रतिनियुक्त :

जैक से प्राप्त प्रश्न सह उत्तर पुस्तिका को कोषागार एवं संबंधित बैंक के बज्रगृह में सुरक्षित रखा गया है। बज्रगृह में 24 घंटा सीसीटीवी सहित सुरक्षा बल प्रतिनियुक्त रहते हैं। परीक्षा की तिथि को निर्धारित विषय का प्रश्न सह उत्तर पुस्तिका गश्ती दल दण्डाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी के द्वारा विडियोग्राफी, सीसीटीवी कैमरा की निगरानी में केन्द्राधीक्षक को उपलब्ध कराया जाता है। वहीं, परीक्षा शुरू होने के पूर्व प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, केंद्राधीक्षक, 02 वीक्षकों व दो छात्रों की उपस्थिति में प्रश्न-सह-उत्तर पुस्तिका को खोला जाता है। पुनः परीक्षा समाप्ति के बाद गश्तीदल दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी के द्वारा प्रश्न-सह-उत्तर पुस्तिका कोषागार, बोकारो व तेनुघाट के बज्रगृह में सुरक्षित रखा जाता है। जैक के पदाधिकारी व कर्मी सुरक्षा के साथ ले जाते है।

साईबर सेल नियमित रूप से है कार्यशील:

जिले में साईबर सेल नियमित रूप से कार्यशील है, सोशल मीडिया पर पूरी तरह से नजर बनाए हुए है। साईबर सेल बोकारो का कंट्रोल रूम का संपर्क नम्बर 9608015891 है। उन्होंने कहा कि पेपर लीक का अफवाह फैलाना एक संगीन अपराध है, आरोपी के विरूद्ध भारतीय न्याय संहिता के सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही झारखण्ड अधिविद्य परीक्षा नियमावली में निहित प्रावधान के तहत भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उपायुक्त ने परीक्षार्थी से अपील की है कि वह किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान नहीं दें। अधय्यन कर पूरी तैयारी के साथ अपनी परीक्षा में शामिल हो। परीक्षा का संचालन नियम के अनुरूप कदाचार मुक्त माहौल में संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है। उन्होंने जिले के सभी आमजनों से अपील है कि वार्षिक माध्यमिक परीक्षा को लेकर किसी प्रकार का अफवाह न फैलाएं, और यदि किसी भी प्रकार के अफवाह या अन्य जानकारी प्राप्त हो तो उसे सोशल मीडिया पर शेयर न करें। सोशल मीडिया में इस तरह की भ्रांतियां उजागर होने पर साईबर सेल बोकारो, पुलिस द्वारा तत्काल कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सभी जिलेवासियों से अपील है कि संज्ञान में आने पर जिला नियंत्रण कक्ष 06542 223475/247891, डायल 100,पुलिस, प्रशासनिक पदाधिकारी को अविलंब सूचित कर जिम्मेवार नागरिक के कर्तव्य को निभाएं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें