एक पेज की लीड: बेरमो के गांवों में वोट बरसे और शहर तरसे
अनुमंडल अंतर्गत बेरमो व गोमिया तथा शेष डुमरी सीट के लिए किया गया मतदान, कुछ चीजों को छोड़ शांतिपूर्ण रहा सबकुछ
बेरमो, प्रतिनिधि। लोकतंत्र के महापर्व झारखण्ड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 20 नवंबर को बेरमो अनुमंडल अंतर्गत बेरमो व गोमिया तथा शेष डुमरी सीट के लिए मतदान किया गया। प्रशासन की लाख कोशिश के बावजूद मतदान ग्राफ को ज्यादा ऊपर तक नहीं ले जाया जा सका। बेरमो अनुमंडल में एक मात्र शहर फुसरो में एक बार फिर मतदान संतोषजनक नहीं हुआ। जबकि ग्रामीण अंचलों में मतदान ठीक-ठाक हुआ। कहीं-कहीं तो बेहतर मतदान हुआ।
16 डिग्री सेल्सियस में घर से निकले मतदाता: नवंबर के अगहन महीने में सुबह 16 डिग्री सेल्सियस में मतदाता घरों से निकलकर अपने-अपने बूथ पहुंचे। कोई स्वेटर तो कोई जैकेट तो कोई शॉल ओढ़े हुए थे। मतदान शुरू होने का निर्धारित समय 7 बजे से पहले ही बूथों पर मतदाताओं की कतार लग गई थी।
12 बजे बाद मतदाताओं की कतार कमने लगी: गांव हो या शहर, दोपहर 12 बजे के बाद मतदाताओं की कतार कम होने लगी थी। इसके बाद शेष मतदाता बिना विलंब के मतदात करने लगे। मतदान समाप्त होने तक गिने-चुने मतदाता मतदान करने पहुंच ही रहे थे। दोपहर से लेकर शाम तक कुछ इसी तरह का सिलसिला लगभग सभी बूथों पर चलता रहा।
38 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में हो गई बंद: बेरमो विधानसभा से 14 प्रत्याशियों के लिए तथा गोमिया विधानसभा व डुमरी विधानसभा से 12-12 प्रत्याशियों के लिए जनता ने मतदान का बटन दबाया। बेरमो से कांग्रेस पार्टी से विधायक कुमार जयमंगल, भाजपा से पूर्व सांसद रवींद्र कुमार पाण्डेय, जेएलकेएम से जयराम कुमार महतो, आजाद समाज पार्टी से मंजूर आलम, बसपा से जगदीश केवट व लोकहित अधिकार पार्टी से मोहन लाल साव और निर्दलीय से संतोष कुमार महतो, तीर्थनाथ आकाश, मंतोष सोरेन, मो बिलाल हाशमी, उमाशंकर शास्त्री, घनश्याम मिश्रा, रूपलाल ठाकुर व ललित नारायण, गोमिया से आजसू पार्टी से विधायक डॉ लंबोदर महतो, झामुमो से पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद, जेएलकेएम से पूजा कुमारी, बसपा से छोटन राम व पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) से मनोज कुमार महतो और निर्दलीय से पूर्व मंत्री माधवलाल सिंह के पुत्र प्रकाश लाल सिंह, बोकारो के भूतपूर्व विधायक इजरायल अंसारी के पुत्र इसराफिल अंसारी ऊर्फ बबनी, जिप अध्यक्ष सुनीता देवी के पति चितरंजन साव, इफ्तिखार महमूद, संतोष कुमार नायक, मदन कुमार साव व राकेश करमाली तथा डुमरी से झामुमो से मंत्री बेबी देवी, आजसू पार्टी से यशोदा देवी, जेएलकेएम से जयराम कुमार महतो, राष्ट्रीय जनक्रांति मोर्चा से अब्दुल मोबिन रिजवी, राष्ट्रीय जन संघर्ष स्वराज पार्टी से विजय कुमार महतो, स्वाभिमान पार्टी से हरि प्रसाद महतो, लोकहित अधिकार पार्टी से मोहन लाल साव व आपकी विकास पार्टी से रकीब आलम और निर्दलीय से बैजनाथ महतो, मंसूर अंसारी, रौशन लाल तुरी व शिवशंकर महतो की किस्मत ईवीएम में बंद हो गई है।
23 को पता चलेगा कि जनता ने किसे चुना विधायक: झारखंड में नई सरकार कौन बनायेगा, आगामी 23 नवंबर को मतगणना पूरी होने के साथ ही पता चल जायेगा। जबकि बेरमो, गोमिया व डुमरी से कौन होगा अगला विधायक, इसका भी फैसला हो जायेगा। यह देखना दिलचस्प होगा कि नए विधायक आयेंगे या पुराने ही रह जायेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।