योगेंद्र प्रसाद ने गोमिया की जनता का लिया आशीर्वाद
गोमिया विधानसभा से झामुमो प्रत्याशी योगेंद्र प्रसाद ने चुनाव प्रचार के अंतिम दिन बाइक जुलूस निकाला। उन्होंने कहा कि पिता के निधन के बाद यह चुनावी युद्ध कठिन है, लेकिन क्षेत्र की जनता उनके परिवार की...
गोमिया, प्रतिनिधि। गोमिया विधानसभा से इंडिया महागठबंधन से झामुमो प्रत्याशी पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद ने चुनाव प्रचार के अंतिम दिन सोमवार को गोमिया के महुआटांड़ व जगेश्वर बिहार थाना क्षेत्र के दस पंचायतों में विशाल बाइक जुलूस निकाला। कंडेर, बारीडारी, कुंदा, टीकाहारा, ललपनिया, बड़कीपुन्नू, महुआटांड़ व धवैया की जनता से आशीर्वाद लिया।
योगेंद्र ने कहा कि तीन दिन पहले मैंने अपने पिता को सदा-सदा के लिए खो दिया। निश्चित रूप से इस चुनावी युद्ध के बीच पिता का साथ छूटना मेरे लिए अपने अबतक के जीवन में सबसे बड़ी दुख की घड़ी है। लेकिन मैं जानता हूं कि क्षेत्र के सभी बड़े-बुजूर्ग मेरे माता-पिता बनकर साथ खड़े हैं। गोमिया जिस तरह मेरा घर है, ठीक उसी तरह यहां की जनता मेरे परिवार की तरह हैं। और जिसका इतना बड़ा परिवार होगा, भला उसे विजय होने से कौन रोक सकता।
योगेंद्र ने कहा कि 20 नवंबर को मतदान के दिन सबसे पहले मतदान करें। तीर धनुष छाप पर बटन दबाकर मुझे जीत का आशीर्वाद दें और हेमंत सोरेन के हाथों को मजबूत कर प्रदेश में इंडिया महागठबंधन की सरकार बनाएं। मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत दिसंबर से ढाई हजार रुपये सहित सरकार की बहुत सी कल्याणकारी योजनाएं आने वाली हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।