Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsJharkhand Academic Council Announces Matric Exam 2025 Form Submission Dates

जैक बोर्ड मैट्रिक की परीक्षा देने वाले छात्रों का परीक्षा फॉर्म भरना शुरू

जैक बोर्ड मैट्रिक की परीक्षा देने वाले छात्रों का परीक्षा फॉर्म भरना शुरूजैक बोर्ड मैट्रिक की परीक्षा देने वाले छात्रों का परीक्षा फॉर्म भरना शुरूजैक

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोSun, 8 Dec 2024 11:06 PM
share Share
Follow Us on

झारखंड एकेडमिक काउंसिल में मैट्रिक परीक्षा 2025 में आयोजित होने वाले बोर्ड परीक्षा को लेकर छात्रों का फॉर्म भरने का निर्धारित तिथि जारी कर दिया गया है। मैट्रिक बोर्ड परीक्षा 2025 के लिए परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन भरना शुरू हो गया है। जबकि ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 14 दिसंबर निर्धारित की गई है। वहीं विलंब शुल्क के साथ 15 दिसंबर से 21दिसंबर तक वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2025 में शामिल होने वाले सभी छात्र-छात्राओं का माध्यमिक परीक्षा के लिए परीक्षा आवेदन परिपत्र परिषद के वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन भराया जाएगा। इसके लिए 14 दिसंबर तक ऑनलाइन फॉर्म भरा जा सकता है। इस बोर्ड परीक्षा में स्वतंत्र, पूर्ववर्ती व इंप्रूवमेंट परीक्षा के परीक्षार्थी शामिल होंगे। जबकि ऑनलाइन परीक्षा आवेदन परिपत्र भरने की तिथि 30 नवंबर से 14 दिसंबर तक विलंब शुल्क रहित होगी। जबकि ऑनलाइन या एनईएफटी के माध्यम से शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 17 दिसंबर तक निर्धारित की गई है। इसके बाद विलंब शुल्क के साथ 15 दिसंबर से लेकर 21 दिसंबर तक ऑनलाइन फॉर्म भरा जा सकेगा। जिसमें विद्यालय को उपलब्ध कराए गए यूजर आईडी व पासवर्ड का उपयोग कर परीक्षा आवेदन परिपत्र ऑनलाइन भरा जा सकेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें