जेईई मेन का दूसरा सत्र आज से, बोकारो में पहले दिन दो सेंटरों पर 2149 अभ्यर्थी देंगे परीक्षा
दो पाली में होने वाली जेईई मेन परीक्षा को लेकर जिले में बनाए गए दो परीक्षा केंद्रजेईई मेन का दूसरा सत्र आज से, बोकारो में पहले दिन दो सेंटरों पर 2149

इंजीनियरिंग संस्थानों में दाखिले के लिए राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) की ओर से आयोजित देश की सबसे प्रतिष्ठित संयुक्त प्रवेश परीक्षा मुख्य (जेईई मेन) के दूसरे सत्र का आयोजन बुधवार से किया जा रहा है। 2 से 9 अप्रैल की अवधि में हो रहे इस परीक्षा के पहले पांच दिन पेपर 1 (बीई/बीटेक) की परीक्षा दो पालियों में ली जाएगी। पहली पाली सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक होगी। परीक्षा के आखिरी दिन पेपर 2 का आयोजन किया जाएगा। पेपर 2 ए और 2 बी की परीक्षा एक ही पाली में होगी। फिलहाल 2 से 4 अप्रैल तक आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी दिए गए हैं। 7 से 9 अप्रैल तक होने वाले परीक्षा के लिए हॉल टिकट बाद में जारी किए जाएंगे। मंगलवार को इस आशय की जानकारी देते हुए एनटीए के सिटी कोऑर्डिनेटर व डीपीएस बोकारो के प्राचार्य डॉ. ए एस गंगवार ने बताया जेईई मेन- 2 के लिए बोकारो जिले में दो परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। पहला सेंटर चिकसिया (चास) में डॉ एस राधाकृष्णन बीएड कॉलेज के समीप बोकारो एजुकेशन ट्रस्ट कैंपस स्थित अल्फा आईसीटी सेंटर और दूसरा नवाडीह मूर्तिटांड़ स्थित आरआर टेक्नोलॉजी को बनाया गया है। डॉ. गंगवार ने बताया परीक्षा के सफल आयोजन की तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने बताया पहले दिन 2 अप्रैल को बोकारो में उक्त दोनों ही सेंटरों को मिलाकर कुल 752 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।