जवाहर नवोदय विद्यालय का चयन परीक्षा में 3405 परीक्षार्थी हुए शामिल
चयन परीक्षा में कुल 1126 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थितजवाहर नवोदय विद्यालय का चयन परीक्षा में 3405 परीक्षार्थी हुए शामिलजवाहर नवोदय विद्यालय का चयन परीक्ष
जवाहर नवोदय विद्यालय का चयन परीक्षा का आयोजन शनिवार को जिले के 10 परीक्षा केंद्र में किया गया l इस चयन परीक्षा का आयोजन सुबह 11.30 बजे से लेकर 1:30 बजे तक किया गया l इस चयन परीक्षा में जिले के कुल 3405 छात्र-छात्राएं शामिल हुए l इस परीक्षा में कुल 1126 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए। इस चयन परीक्षा के माध्यम से चयनित छात्र-छात्राएं छठी कक्षा में जवाहर नवोदय विद्यालय में नामांकन ले सकेंगेl l सुबह 10 बजे से जिले के सभी 10 परीक्षा केंद्र में छात्र-छात्राओं को प्रवेश दिया गया। इसके बाद ओएमआर सीट के माध्यम से सुबह 11.30 बजे परीक्षा शुरू हो गई। जिसमें बेरमो प्रखंड में डीएवी पब्लिक स्कूल ढोरी में 310 परीक्षार्थी, चंदनकियारी प्रखंड के होली क्रास स्कूल चंदनकियारी में 667 परीक्षार्थी, चंद्रपुरा प्रखंड के डीएवी पब्लिक स्कूल फुसरो बाजार ढोरी में 207 परीक्षार्थी, चास प्रखंड के सरदार पटेल स्कूल सेक्टर 9 में 768 परीक्षार्थी, चास प्रखंड के सरस्वती विद्या मंदिर सेक्टर 3 सी में 430 परीक्षार्थी, गोमिया प्रखंड के लोयला पब्लिक स्कूल गोमिया में 529 परीक्षार्थी, जरीडीह प्रखंड के होली क्रास स्कूल बालीडीह में 361 परीक्षार्थी, कसमार प्रखंड के एसएस प्लस टू हाई स्कूल कसमार में 376 परीक्षार्थी, नावाडीह प्रखंड के डीएवी पब्लिक स्कूल ढोरी में 392 परीक्षार्थी व पेटरवार प्रखंड के प्लस टू हाई स्कूल पेटरवार में 491 परीक्षार्थी शामिल हुए। इस परीक्षा के दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी सरस्वती विद्या मंदिर सेक्टर 3 सी व सरदार पटेल पब्लिक स्कूल सेक्टर 9 परीक्षा केंद्र का भ्रमण कर निरीक्षण भी किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।