विधायक जयराम महतो ने केंद्रीय गृह मंत्री से किया दर्ज केस वापस लेने की मांग
विधायक जयराम महतो ने केंद्रीय गृह मंत्री से किया दर्ज केस वापस लेने की मांगविधायक जयराम महतो ने केंद्रीय गृह मंत्री से किया दर्ज केस वापस लेने की मांग

डुमरी विधायक जयराम महतो ने केंद्रीय गृह मंत्री को पत्र लिखकर विस्थापितों पर दर्ज केस वापस करने की मांग की है। पत्र में उन्होंने लिखा है कि बीएसएल प्रबंधन ने विस्थापितों, रैयतों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया हैं। जिसमें पांच सौ से अधिक अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया है। ऐसे में विस्थापित पुलिस की कार्रवाई को लेकर डरे सहमे हैं। यह मुकदमा बीएसएल के महाप्रबंधक सुरक्षा, कार्यालय प्रशासनिक भवन बोकारो की ओर से स्थानीय थाना में दर्ज कराया गया है। कहा विगत तीन अप्रैल को विस्थापित अप्रेंटिस संघ के बैनर तले युवाओं ने बोकारो स्टील प्लांट के प्रशासनिक भवन के सामने धरना दिया था। लगभग 1500 युवाओं ने इसी संयत्र में प्रशिक्षण हासिल किया है और लंबे समय से नौकरी की मांग करते रहे हैं। इस दौरान सीआईएसएफ के जवानों ने विस्थापितों पर लाठीचार्ज किया था। जिसमें 27 वर्षीय युवा प्रेम कुमार महतो की मौत हो गई थी। इस लाठीचार्ज के विरोध में कई राजनीतिक दलों ने 4 अप्रैल को बोकारो बंद कराया था। इस बंद को स्थानीय लोगों और विस्थापितों ने भी समर्थन दिया था। जिसके बाद प्रबंधन ने मुआवजा के तौर पर प्रेम महतो के परिजनों को मात्र 50 लाख रुपये दिये है और परिवार के एक सदस्य को अस्थायी नौकरी देने का पत्र के बाद धरना समाप्त हुआ। लेकिन इसके बाद तीन अप्रैल को धरना और चार अप्रैल के बंद को लेकर बोकारो स्टील थाना में मुकदमा दर्ज कराया है। इसमें आरोप लगाया गया है कि धरना प्रदर्शन, झड़प और बंद को लेकर प्लांट के अंदर-बाहर सुरक्षा व्यवस्था का गंभीर खतरा उत्पन्न हुआ। कहा मामले में केंद्र के सचिव स्तर की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया जाए। कहा झारखंड में सीआईएसएफ की कमान किसी ईमानदार और काबिल अधिकारी को दी जाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।