Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsJAC Board 2025 Matric Science Exam Paper Leaked Students React

जैक बोर्ड के मैट्रिक परीक्षा में साइंस परीक्षा का पर्चा हुआ लीक

वायरल हो रहे पेपर से प्रश्न पत्र हू-ब-हू मिल गया साइंस पेपरजैक बोर्ड के मैट्रिक परीक्षा में साइंस परीक्षा का पर्चा हुआ लीकजैक बोर्ड के मैट्रिक परीक्ष

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोThu, 20 Feb 2025 11:56 PM
share Share
Follow Us on
जैक बोर्ड के मैट्रिक परीक्षा में साइंस परीक्षा का पर्चा हुआ लीक

जैक बोर्ड की ओर से गुरूवार को मैट्रिक की बोर्ड 2025 परीक्षा जिले में कुल 63 परीक्षा केंद्र में आयोजित किया गया। लेकिन इसके पूर्व ही जैक बोर्ड के मैट्रिक परीक्षा में साइंस परीक्षा का पर्चा लीक होने होने की जानकारी मिल गई। क्योंकि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे पेपर से साइंस का प्रश्न पत्र हू-ब-हू मिल गया। जबकि जिले के कुल 63 परीक्षा केंद्र पर परीक्षा दे रहे छात्र-छात्राओं को पेपर लीक होने की जानकारी नहीं थी। परीक्षा केंद्र से बाहर निकलने पर छात्रों ने बताया कि साइंस का प्रश्न पत्र आसान था। गुरूवार को आयोजित परीक्षा में जिले के कुल 23 हजार 572 परीक्षार्थी मैट्रिक की परीक्षा में शामिल हुए। जबकि 18 फरवरी को आयोजित हिंदी कोर्स ए व हिंदी कोर्स बी व 20 फरवरी को आयोजित साइंस विषय का पेपर लीक होने पर विभाग की ओर से रद्द कर दिया गया है। विभाग की ओर से साइंस विषय की परीक्षा को रद्द करने पर छात्र काफी हैरान रहे व कहा परीक्षा की तैयारी अच्छी थी पर पेपर रद्द किए जाने के कारण सब बेकार हो गया। अब दूसरे स्तर से परीक्षा की तैयारी करनी पड़ेगी।

साइंस विषय का पेपर लीक होने पर परीक्षा केंद्र से निकले छात्रों की प्रतिक्रिया

मो. अरबाज: साइंस का पेपर आसान रहा व सभी प्रश्न को आसानी से हल कर दिया। लेकिन पेपर लीक होने की बात पर हैरान हुं। अब दोबारा सांइस विषय की परीक्षा देनी पड़ेगी।

मौ. फैजान: साइंस का पेपर को हल करने में ज्यादा परेशानी नहीं हुई। आब्जेक्टिव प्रश्न थोड़ा आसान रहा पर सब्जेक्टिव प्रश्न कठिन रहा। जबकि साइंस विषय का प्रश्न सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद इसे रद्द करने की सूचना मिली है।

मिसका: मैट्रिक की परीक्षा में साइंस विषय का पेपर इस बार थोड़ा आसान रहने के कारण इसे हल करने में ज्यादा परेशानी नहीं हुई। जबकि परीक्षा केंद्र से बाहर निकलने पर पता चला कि साइंस विषय की परीक्षा को पेपर के वायरल होने के कारण इसे रद्द कर दिया गया है। अब फिर से पढ़ना पड़ेगा

सजिना खातुन: परीक्षा केंद्र से बाहर निकलने पर साइंस विषय का पेपर वायरल होने पर इसे रद्द होने की सूचना से चिंतित हुं कि अब इस साइंस विषय की परीक्षा फिर से देनी होगी। जबकि इसके लिए दोबारा परीक्षा की तैयारी करनी होगी। विभाग की ओर से उनके भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है।

मधुबाला: साइंस विषय का पेपर वायरल होने पर इसे रद्द होने की सूचना से परेशान हुं कि अब दूसरी बार परीक्षा देनी होगी व अगली बार सांइस विषय का प्रश्न पत्र कैसा रहेगा इसको लेकर चिंतित हैं। क्योंकि दोबारा परीक्षा देने को लेकर फिर से तैयारी करनी होगी।

बादल: मैट्रिक की परीक्षा में इस बार साइंस विषय का पेपर आसान रहा पर परीक्षा केंद्र से बाहर निकलने पर जब जानकारी हुई कि पेपर वायरल होने पर परीक्षा को रद्द कर दिया गया है। जबकि इस सांइस विषय की परीक्षा दोबारा देने को लेकर चिंतित हूं कि फिर से तैयारी करनी होगी।

अमृता: साइंस विषय की परीक्षा में आब्जेक्टिव प्रश्न थोड़ा आसान रहा पर सब्जेक्टिव प्रश्न कठिन रहा। जबकि साइंस विषय का प्रश्न सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद इसे रद्द करने की सूचना मिली है। अब पता नहीं फिर से कैसे तैयारी होगी ।

रानी कुमारी: साइंस विषय की परीक्षा बेहतर गई थी। लेकिन यदि दोबारा परीक्षा हुआ तो कितने मार्क्स आएंगे इसको लेकर चिंतित हुं। ऐसा नहीं किया जाना चाहिए। सरकार को सोचना चाहिए

अभिषेक कुमार: मैट्रिक की परीक्षा में साइंस विषय का पेपर इस बार थोड़ा आसान रहा पर जब बाहर आने पर पता चला कि अब दोबारा देना होगा है। यह सोचकर ही अब चिंता होने लगी है कि अगली बार का प्रश्न पत्र कैसा रहेगा। फिर से दोबारा परीक्षा देनी होगी।

अहबाज हुसैन: साइंस विषय का पेपर लीक हुआ है। पता नहीं अब क्या होगा। यदि दोबारा परीक्षा हुई तो उसमें कैसा नंबर आएगा। कहना काफी मुश्किल है। पढ़ाई करने के बाद भी काफी दिक्कत है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें