Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsJAC Board 2025 Matric Exam 63 Centers Established for 25 910 Students

जैक बोर्ड की ओर से मैट्रिक बोर्ड परीक्षा 63 केंद्रों पर होगी आयोजित

मैट्रिक की बोर्ड परीक्षा में कुल 25 हजार 910 परीक्षार्थी होंगे शामिलजैक बोर्ड की ओर से मैट्रिक बोर्ड परीक्षा 63 केंद्रों पर होगी आयोजितजैक बोर्ड की ओर

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोMon, 10 Feb 2025 06:05 PM
share Share
Follow Us on
जैक बोर्ड की ओर से मैट्रिक बोर्ड परीक्षा 63 केंद्रों पर होगी आयोजित

जैक बोर्ड की ओर से 11 फरवरी से आयोजित होने वाले मैट्रिक बोर्ड 2025 परीक्षा को लेकर विभाग की ओर से जिले में कुल 63 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इस बार आयोजित होने वाले मैट्रिक की बोर्ड परीक्षा में कुल 25 हजार 910 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी जगरनाथ लोहरा ने बताया जिले में बनाए गए परीक्षा केंद्र में चास प्रखंड में छात्रों की संख्या को देखते हुए सबसे ज्यादा 18 परीक्षा केंद्र बनाया गया है। इसके बाद चंदनकियारी प्रखंड में 7 परीक्षा केंद्र , जरीडीह प्रखंड में 5 परीक्षा केंद्र, कसमार प्रखंड में 3 परीक्षा केंद्र, पेटरवार प्रखंड में 6 परीक्षा केंद्र, गोमिया प्रखंड में 9 परीक्षा केंद्र, बेरमो प्रखंड में 4 परीक्षा केंद्र, चंद्रपुरा प्रखंड में 6 परीक्षा केंद्र व नावाडीह प्रखंड में कुल 5 परीक्षा केंद्र बनाया गया है। मैट्रिक व इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा के सफल संचालन को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। मैट्रिक की बोर्ड परीक्षा प्रथम पाली में सुबह 9:45 बजे से 1:00 बजे तक व इंटरमीडिएट परीक्षा द्वितीय पाली में दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक संचालित होगी। इसी प्रकार से जिले में इंटरमीडिएट परीक्षा को लेकर कूल 44 परीक्षा केंद्र घोषित किया गया है। इस बार इंटरमीडिएट साइंस, कामर्स व आर्टस विषय को मिलाकर कुल 23 हजार 436 परीक्षार्थी इंटर की परीक्षा में शामिल होंगे। जिसमें आर्टस विषय में 16 हजार 995 परीक्षार्थी इंटर परीक्षा में शामिल होंगे। कामर्स विषय में 1,658 परीक्षार्थी शामिल होंगे। जबकि साइंस विषय में कुल 4 हजार 783 परीक्षार्थी इंटरमीडिएट साइंस की परीक्षा में शामिल होंगे। जिसमें इंटरमीडएट परीक्षा के सफल संचालन को लेकर चास प्रखंड में सबसे ज्यादा 17 परीक्षा केंद्र बनाया गया है। चंदनकियारी प्रखंड में 3 परीक्षा केंद्र, जरीडीह प्रखंड में 5 परीक्षा केंद्र, कसमार प्रखंड में 1 परीक्षा केंद्र, पेटरवार प्रखंड में 4 परीक्षा केंद्र, गोमिया प्रखंड में 2 परीक्षा केंद्र, बेरमो प्रखंड में 4 परीक्षा केंद्र, चंद्रपुरा प्रखंड में 3 परीक्षा केंद्र व नावाडीह प्रखंड में कुल 4 परीक्षा केंद्र बनाया गया है। चास व बेरमो अनुमंडल के परीक्षा केंद्रों के 500 गज की परिधि में निषेधज्ञा लगाईगई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें