Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsIPS Shruti Visits Alma Mater Chinmaya School Receives Blessings from Mentors

आईपीएस श्रुति ने चिन्मय विद्यालय का किया भ्रमण

चित्र परिचय:24: चिन्मय विद्यालय में सचिव के साथ श्रुति।आईपीएस श्रुति ने चिन्मय विद्यालय का किया भ्रमण आईपीएस श्रुति ने चिन्मय विद्यालय का किया भ्रमण आ

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोFri, 6 Dec 2024 12:56 AM
share Share
Follow Us on

चिन्मय विद्यालय की पूर्व छात्रा श्रुति भारतीय पुलिस सेवा ने गुरूवार को अपने पुराने विद्यालय पहुंची। वह अभी तत्काल हजारीबाग में सहायक पुलिस अधीक्षक पद पर तैनात है। विद्यालय आकर अपने पुराने गुरुजनों का आशीर्वाद प्राप्त किया। श्रुति की अपार सफलता पर चिन्मय मिशन की स्वामिनी संयुक्तानंद सरस्वती, विद्यालय प्रबंधन के सचिव महेश त्रिपाठी, प्राचार्य सूरज शर्मा व अन्य गणमान्य शिक्षको से मुलाकात कर आशीर्वाद प्राप्त किया। वे विद्यालय में भी अनुशासन प्रिय बहुमुखी प्रतिभा की धनी रही हैं। इस दौरान उन्होंने अपने पुराने कक्षा में भी जाकर भावनात्मक लगाव बनाए रखा। आचार्या स्वामिनी संयुक्तानंद सरस्वती ने आईपीएस श्रुति की सफ़लता पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा यह सफलता उन्होंने अपने मेहनत, लगन और एकाग्रता से प्राप्त किया है। स्वामिनी समेत महेश त्रिपाठी व प्राचार्य सूरज शर्मा ने उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए ढेरों शुभकामनाएं दी। उन्होंने संजीव सिंह, एस एन झा, डॉ नमिता शर्मा, निशा सिंहा, विजय गोप, सुप्रिया चौधरी,पंकज कुमार मिश्रा व अन्य शिक्षकों से मुलाकात की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें