ज्ञान विज्ञान समिति ने मनाया महिला दिवस
भारत ज्ञान विज्ञान समिति द्वारा शनिवार को सदमा कला पंचायत भवन में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुमताज अंसारी ने की और मुख्य अतिथि सीमा देवी ने महिलाओं को...

पेटरवार। भारत ज्ञान विज्ञान समिति के तत्वावधान में शनिवार को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस समारोह का आयोजन सदमा कला पंचायत भवन में किया गया। समारोह की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष मुमताज अंसारी ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रखंड के उप प्रमुख सीमा देवी ने कहा कि महिलाएं आज किसी भी क्षेत्र में कम नहीं हैं। उन्होंने महिलाओं को एकजुट होकर अपने अधिकारों की प्राप्ति करने के लिए संघर्ष करने का आह्वान किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में ज्योति देवी, कल्पना देवी, उषा देवी, कंचन देवी, किला देवी, श्याम कुमार, सागर कुमार, रमेश कुमार, सिद्धार्थ कुमार, अनुज कुमार टैगोर का सहयोग रहा।मौके पर काफी संख्या में महिलाएं उपस्थित थीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।