एजी कॉलेज ने मनाया धूमधाम से अंतराष्द्रीय नर्स दिवस
एजी कॉलेज ने मनाया धूमधाम से अंतराष्द्रीय नर्स दिवसएजी कॉलेज ने मनाया धूमधाम से अंतराष्द्रीय नर्स दिवसएजी कॉलेज ने मनाया धूमधाम से अंतराष्द्रीय नर्स द

जैनामोड़, प्रतिनिधि। एजी कॉलेज ऑफ नर्सिंग जैनामोड़ के परिसर में सोमवार को अंतराष्द्रीय नर्स दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। आयोजित कार्यक्रम के दौरान नर्सिंग के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान करने वाले नर्सिंग पेशेवरों के योगदान को सम्मानित किया गया। प्राचार्या नितिन फिलिप ने अपने स्वागत भाषण में नर्सिंग पेशे की महत्ता को रेखांकित करते हुए कहा कि नर्स केवल रोगी की देखभाल नहीं करती, बल्कि वह आशा, धैर्य और ममता की जीवंत प्रतिमूर्ति होती है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि निदेशक ज़ाकि अर्फिन ने अपने संबोधन में कहा कि नर्स न केवल एक चिकित्सकीय सहयोगी है, बल्कि समाज में स्वास्थ्य जागरूकता की अग्रदूत भी है।
इसके पूर्व सभी ने नर्सिंग की जननी फ्लोरेंस नाइटिंगेल को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनकी जीवनगाथा पर प्रकाश डाले। कार्यक्रम का संचालन नर्सिंग छात्रा पीआई प्रेरणा व संजना ने किया। साथ ही धन्यवाद ज्ञापन उप-प्राचार्या लिसा सैम ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।