Hindi Newsझारखंड न्यूज़बोकारोInter-School Speech and Essay Competition Organized in Bokaro Thermal by DVC Vigilance Department

अंतरविद्यालय भाषण व निबंध लेखन प्रतियोगिता

बोकारो थर्मल के कार्मेल स्कूल में डीवीसी बीटीपीएस सतर्कता विभाग द्वारा अंतरविद्यालय भाषण और निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विभिन्न स्कूलों के चार-चार बच्चों ने हिस्सा लिया। उद्घाटन समारोह...

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोWed, 30 Oct 2024 01:02 AM
share Share

बोकारो थर्मल, प्रतिनिधि। डीवीसी बीटीपीएस सर्तकता विभाग द्वारा सतर्कता जागरूकता सप्ताह अंतर्गत ऑडीटेरियम, कार्मेल स्कूल बोकारो थर्मल में बच्चों के लिये अंतरविद्यालय भाषण एवं निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्मेल स्कूल अंग्रेजी माध्यम, कार्मेल हिंदी माध्यम, केन्द्रीय विद्यालय, संत पॉल स्कूल एवं डीवीसी प्लस टू हाई स्कूल बोकारो थर्मल के बच्चों ने हिस्सा लिया। सभी विद्यालयों से चार-चार बच्चों ने भाग लिया। निर्णायक की भूमिका में डीवीसी के वरीय प्रबंधक (यां) शशि शेखर, प्रबंधक (मासं) सुनील कुमार एवं प्रबंधक (रसायन) अरूप रॉय रहे। प्रतियोगिता सतर्कता विभाग के प्रबंधक तारीक सईद की देखरेख में संपन्न की गई। उद्घाटन डीवीसी के उपमहाप्रबंधक (असै) डॉ विश्वमोहन गोस्वामी, कार्मेल स्कूल की प्रबंधक एवं उप प्राचार्य, सिस्टर एम इनेटे एसी, प्राचार्य सिस्टर एम मलार एसी प्राचार्य कार्मेल हाई स्कूल व सिस्टर प्रेमलता लॉरेंस एसी ने संयुक्त रूप से किया। प्रतियोगिता के सफल आयोजन में सतर्कता विभाग के कार्यालय अधीक्षक एएम एम कैफी, अर्घा बसु, वरीष्ठ शिक्षक सोमा बासू आदि का योगदान रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें