सहकारिता को राजनीति से हमेशा अलग रखें: प्रकाश
चंद्रपुरा में सहकारिता विभाग की टीम ने एफपीओ, पैक्स और आटा मिल का निरीक्षण किया। सहायक निबंधक ने कहा कि झारखंड में सहकारिता को अव्वल बनाने का लक्ष्य है। अधिकारियों ने आटा मिल और कोल्ड रूम का भी दौरा...
चंद्रपुरा, प्रतिनिधि। सहकारिता मंत्री के निर्देश के आलोक में सहकारिता विभाग की रांची व बोकारो जिले की टीम ने सोमवार को चंद्रपुरा एफपीओ, पैक्स व आटा मिल का निरीक्षण किया तथा हर तरह की जानकारी लेते हुए कई आवश्यक निर्देश दिए। इस टीम में रांची मुख्यालय के सहायक निबंधक प्रकाश कुमार, बोकारो के जिला सहकारिता अधिकारी श्वेता गुड़िया, तेनुघाट के सहायक निबंधक उपेंद्र यादव, जिला अंकेक्षण पदाधिकारी संजय कुमार, बीसीओ बोकारो मुख्यालय जितेंद्र सिंह देव, चास के राणा नरेश तथा चंद्रपुरा के जितेंद्र कुमार मिंज शामिल थे।
चंद्रपुरा एफपीओ कार्यालय में सीईओ अनिल कुमार महतो व चेयरमैन विनोद प्रताप सिन्हा सहित अन्य पदधारियों व सदस्यों के साथ मूल्यांकन व समीक्षा बैठक की गई। सहायक निबंधक ने कहा कि आने वाले दिनों में झारखंड प्रदेश में सहकारिता को अव्वल बनाने का लक्ष्य सरकार का है। प्रयास है कि यहां पर सहकारिता का ऐसा हब बनाया जाए ताकि लोग गुजरात और महाराष्ट्र नहीं जाएं बल्कि वहां के लोग देखने यहां आए। और यह तभी संभव है जब हम राजनीति से हटकर सहकारिता के क्षेत्र में किसान हित में बढ़-चढ़ कर ईमानदारीपूर्वक काम करेंगे। संजय बरनवाल, सुनील झा, ओमप्रकाश महतो, श्यामलाल किस्कू, जुग्गू मुर्मू, भागीरथ महतो, तुलसी महतो, रामेश्वर आदि थे।
आटा मिल व बंदियो के कोल्ड रूम को भी देखा: सहकारिता विभाग के अधिकारियों ने चंद्रपुरा पैक्स के आटा मिल, तेल मिल तथा बंदियो पैक्स में लगे कोल्ड रूम तथा वहां पर तैयार होने वाले वर्मी कंपोस्ट को भी देखा। वहां के सीएससी का भी निरीक्षण किया। चंद्रपुरा पैक्स के प्रबंधक प्रवीण कुमार वर्मा ने अपने यहां की पूरी जानकारी देते हुए आटा मिल के लिए कार्यशाील पूंजी उपलब्ध कराने की मांग की ताकि व्यापार को और गति दी जा सके। बंदियो पैक्स परिसर में सभी अधिकारियों ने लेमन ग्रास के लिए पौधरोपण किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।