Hindi Newsझारखंड न्यूज़बोकारोINMOSA Foundation Day Celebrated with Dignitaries in Bermo Coalfield

कोल इंडिया में इनमोसा का महत्वपूर्ण योगदान: विजय

बेरमो कोयलांचल में इंडियन नेशनल माइन सेफ्टी एंड सुपरवाइजरी स्टाफ (इनमोसा) का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। मुख्य अतिथि विजय कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलित किया। उन्होंने बताया कि 1955 में जेके बनर्जी...

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोWed, 9 Oct 2024 01:33 AM
share Share

फुसरो, प्रतिनिधि। बेरमो कोयलांचल स्तरीय इंडियन नेशनल माइन सेफ्टी एंड सुपरवाइजरी स्टाफ (इनमोसा) का स्थापना दिवस मंगलवार को सीसीएल ढोरी प्रक्षेत्र के सेन्ट्रल कॉलोनी स्थित आफिसर्स क्लब में धूमधाम से मनाया गया। मुख्य अतिथि राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सह सीसीएल के महामंत्री विजय कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलित किया। अध्यक्षता क्षेत्रीय अध्यक्ष तुलसी महतो और संचालन अशोक कुमार सरकर ने किया।

राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सह सीसीएल के महामंत्री ने कहा कि 8 अक्तूबर 1955 को जेके बनर्जी ने इनमोसा की स्थापना की थी। इनमोसा माइनिंग सुपरवाइजरों के अधिकारों की रक्षा के लिए है। प्रबंधन के साथ हर कदम पर मसलन उत्पादन, सुरक्षा एवं गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए कंपनी के उत्थान के लिए सदैव प्रयासरत है। माइनिंग सुपरवाइजरों की किसी समस्या पर सुपरवाइजरों को किसी दूसरे संगठन के पास जाने की जररूत नहीं है। इनमोसा अपने सदस्यों की समस्याओं को सुलझाने में सक्षम है। पूरे कोल इंडिया में सुरक्षित खदानों के संचालन में ओवरमैन और माइनिंग सरदार की मुख्य भूमिका है।

क्षेत्रीय सचिव फवन सिंह के नेतृत्व में ढोरी प्रक्षेत्र में आयोजन किया गया। ढोरी, बीएंडके व कथारा प्रक्षेत्र के इनमोसा प्रतिनिधि शामिल हुए। बीएंडके क्षेत्रीय अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह व क्षेत्रीय सचिव डीपी मौर्या, कथारा क्षेत्रीय अध्यक्ष नौशाद खान व क्षेत्रीय सचिव बालेश्वर महतो, अमलो सचिव जयराम सिंह सहित हीरालाल रविदास, कमलेश कुमार, हेमंत कुमार, शशांक शेखर, शैलेन्द्र कुमार, डोमन पासवान, रौशन सिंह, धर्मेंद्र सिंह, बबन रजक, आनंद विश्वकर्मा, प्रमोद सिंह, युधिष्ठिर सिंह, रमाशंकर सिंह, अजीत सिंह, दीपक कुमार, जगदीश बाउरी, राजेश सिंह, अरुणजय सिंह, दिनेश सिंह, अनूप कुमार, कार्तिक गोस्वामी, सुनील दुबे, गार्बेज सिंह, लवली कुमार आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें