Hindi Newsझारखंड न्यूज़बोकारोIndian Steel Workers Union Demands Rs 80 000 Bonus and Improved Working Conditions at Bokaro Steel Plant

भारतीय इस्पात कर्मचारी संघ ने की बोनस का बैठक बुलाने की मांग

चित्र परिचय:3: बैठक में शामिल संघ के कार्यकर्ता व अन्य मजदूर।भारतीय इस्पात कर्मचारी संघ ने की बोनस का बैठक बुलाने की मांगभारतीय इस्पात कर्मचारी संघ ने

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोSat, 24 Aug 2024 11:47 PM
share Share

भारतीय इस्पात कर्मचारी संघ का विभागीय बैठक शनिवार को बोकारो स्टील प्लांट के ब्लास्ट फर्नेस विभाग के रेस्ट रूम में हुई। बैठक की अध्यक्षता घनश्याम व संचालन संघ के वरीय संयुक्त महामंत्री शम्भु कुमार ने की। संघ के महामंत्री प्रेम कुमार ने कहा सेल प्रबंधन को सेल कर्मचारियों को बोनस की राशि 80,000 रुपया देना होगा। जबकि पिछले साल अंत मे जाकर 21 हजार रुपया ही दिया था। इसलिए बोनस पर बैठक जल्द बुलाकर दुर्गा पूजा के पूर्व बोनस का भुगतान कर देने की मांग की। इसके अतिरिक्त ठेका श्रमिको को भी बोनस की राशि तय कर भुगतान करने की मांग की। प्लांट में ठेका श्रमिको को मेडिकल चेकअप के बहाने कार्य से नहीं बैठाने की मांग की। क्योंकि मेडिकल चेकअप बीएसएल ही करती है तो उसका इलाज भी बीएसएल को करना होगा। ब्लास्ट फर्नेस चार्जिंग एरिया को डस्ट मुक्त करने व चार्जिंग एरिया के रोड किनारे नाली बनाने की मांग की। प्लांटके अंदर स्क्रैप का उठाव नहीं होने से दुर्घटना की संभावना बढ़ गई है। बैठक में संयुक्त महामंत्री मुकेश कुमार,उपाध्यक्ष दिनेश मांझी,कार्यालय मंत्री अशोक कुमार शर्मा,संतोष कुमार टाइगर,जय कुमार, राज किशोर पांडे, बॉबी कुम्भकार,जितेंद्र ख्मार,सुनील,सीता राम ,विक्रम सिंह, विकाश पंडित,सुरेश मांझी,एके बोराल शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें