Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़बोकारोIndian Steel Workers Union Demands Bonus and Better Conditions for Contract Workers at Bokaro Steel Plant

भारतीय इस्पात कर्मचारी संघ का 80 हजार रुपये बोनस देने की मांग

चित्र परिचय:14: बोनस को लेकर बैठक के बाद प्रदर्शन करते संघ के सदस्य।भारतीय इस्पात कर्मचारी संघ का 80 हजार रूपए बोनस देने की मांगभारतीय इस्पात कर्मचारी

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोSat, 31 Aug 2024 06:38 PM
share Share

भारतीय इस्पात कर्मचारी संघ की बैठक बोकारो स्टील प्लांट के कॉक ओवन व कोल केमिकल विभाग में हुई। बैठक की अध्यक्षता संघ के कार्यकारी अध्यक्ष कमलेश कुमार ने की। संचालन संघ के कार्यवाहक महामंत्री सुरेंद्र महतो ने की। संघ के महामंत्री प्रेम कुमार ने कहा बोनस का समय आ गया है। अभी तक सेल प्रबंधन और एनजेसीएस नेता कुम्भकरण की नींद में सोए हैं। उसे अब आंदोलन के माध्यम से जगाना होगा। सेल प्रबंधन को इसबार 80 हजार रुपया बोनस के रूप में कर्मचारियों के खाते में डाल देने की मांग की। बोनस के रूप में ठेका श्रमिकों को भी 30 हजार रुपया देने की मांग की। ठेका श्रमिको को अन स्किल्ड वर्क्स से स्किल्ड वर्क्स में जल्द से जल्द प्रमोट कर उनको प्रोत्साहित करने व ठेका श्रमिकों को मेडिकल चेकअप के नाम पर कार्य से बैठाना बंद करने की मांग की। प्रबंधन इससे उत्पादन पर असर हो रहा है। ठेका श्रमिको को ईएसआईसी की सुविधा 25 हजार रुपये प्राप्त करने वाले को भी देने की मांग की। ठेका श्रमिकों का ईएसआईसी से ही मेडिकल चेकअप और इलाज करने की मांग की। बैठक में राजेन्द्र महतो,संतोष टाइगर,अमीर परवेज,नेपाल पाल, विशेश्वर रजवार,राजन मांझी,अशोक सिंह,रूपेश मिंज,धीरेंद्र हेम्ब्रम, तापस गोराई, अजित कुमार,गोरे लाल ओहदार,सुधीर कुमार सिंह,राजेन्द्र कुमार बाउरी, रंजन कुमार,सुभाष रजवार,कार्तिक किस्कू,उदय कुमार,लोबिन सिंह,विजय कुमार पांडे,संजीव कुमार, चंदन सिंह शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें