चंदनकियारी के संचु रजवार ने दो स्वर्ण पदक जीतकर बढ़ाया झारखंड का मान
भूटान में आयोजित भूटान ओपन कराटे चैंपियनशिप 2025 में चंदनकियारी प्रखंड के संचु रजवार ने दो स्वर्ण पदक जीते। उन्होंने सीनियर एकल काता और सीनियर टीम काता श्रेणियों में प्रतिस्पर्धा की। इस जीत को...

चंदनकियारी, प्रतिनिधि। भूटान में आयोजित भूटान ओपन कराटे चैंपियनशिप 2025 में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए चंदनकियारी प्रखंड के घोड़ागाड़ा गांव निवासी संचु रजवार ने दो स्वर्ण पदक जीतकर न सिर्फ झारखंड बल्कि पूरे देश का मान बढ़ाया है। संचु रजवार ने सीनियर एकल काता और सीनियर टीम काता श्रेणियों में मेजबान भूटान के प्रतिभागियों को पछाड़ते हुए ये स्वर्ण पदक अपने नाम किए। उन्होंने इस जीत को अपने माता-पिता, परिवार और समूचे भारतवर्ष को समर्पित किया। समाजसेवी जगन्नाथ रजवार ने संचु की इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई देते हुए कहा कि यह चन्दनकियारी और झारखंड के लिए गर्व का क्षण है।
उन्होंने कहा कि संचु जैसे युवा खिलाड़ियों की मेहनत और प्रतिबद्धता से आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा मिलेगी। संचु रजवार ने अपनी सफलता का श्रेय अपने कोच अनिकेत गुप्ता और टीम मैनेजर अख्तर को दिया। साथ ही उन्होंने राष्ट्रीय संघ के अध्यक्ष हांशी भारत शर्मा और राष्ट्रीय सचिव संजीव जांगड़ा को भी धन्यवाद दिया जिनके सहयोग से यह मुकाम संभव हो सका। विदित हो कि संचु रजवार इससे पूर्व भी कई अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं और कराटे के क्षेत्र में एक सशक्त पहचान बना चुके हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।