स्वच्छता ही सेवा को लेकर बीएसएल ने चलाया गहन स्वच्छता अभियान
चित्र परिचय:3: बीएसएल का चल रहा स्वच्छता अभियान। स्वच्छता ही सेवा को लेकर बीएसएल ने चलाया गहन स्वच्छता अभियानस्वच्छता ही सेवा को लेकर बीएसएल ने चलाया
भारत सरकार की स्वच्छता ही सेवा 2024 में विशेष अभियान 4.0 का आयोजन बोकारो स्टील प्लांट और झारखंड ग्रुप ऑफ माइंस में व्यापक स्तर पर सफलतापूर्वक चलाया गया। इस अभियान के दौरान प्लांट ने पुनर्चक्रण योग्य धातु और गैर-धातु स्क्रैप का डिस्पोजल किया। जिसके फलस्वरुप 60,000 वर्ग फीट से अधिक स्थान साफ कराया गया। रिकॉर्ड प्रबंधन में 2,000 से अधिक भौतिक फाइल और लगभग 2,000 ई-फाइलों की समीक्षा की गई। जिसमें 950 भौतिक फाइलें और 1,900 ई-फाइलों का निपटारा किया गया। इसके अतिरिक्त संयंत्र और टाउनशिप में 12 व्यापक स्वच्छता अभियान आयोजित किए गए। जिनसे कार्यस्थल को स्वच्छ और व्यवस्थित बनाया गया। प्रक्रिया सरलीकरण के तहत कई विभागों में चल रहे नियमों की संख्या को कम करके संचालन को अधिक सुगम बनाया गया। इस अभियान में बोकारो स्टील प्लांट के गुआ आयरन ओर माइन्स और उसके आसपास के 18 गांवों में भी स्वच्छता अभियान चलाया गया। स्वच्छता ही सेवा 2024 विशेष अभियान 4.0 में बोकारो स्टील प्लांट का यह प्रयास स्वच्छता, स्थिरता और संचालन में दक्षता को बढ़ावा देते हुए स्वच्छ भारत मिशन के लक्ष्यों को और मजबूत करता है। यह अभियान कर्मियों के सामूहिक प्रयासों और जन भागीदारी के माध्यम से कार्यस्थल की स्वच्छता और स्थिरता सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।