झारखंड आंदोलनकारी युवा मोर्चा आज करेंगे डीसी आवास का करेंगे घेराव
झारखंड आंदोलनकारी युवा मोर्चा का बोकारो स्टील प्लांट के गेट पर अनिश्चितकालीन जाम 24वें दिन भी जारी। जिला प्रशासन और बीएसएल प्रबंधन समाधान के प्रति जागरूक नहीं। नियोजन, रोजगार, मुआवजा को लेकर लिखित...
बोकारो , प्रतिनिधि। झारखंड आंदोलनकारी युवा मोर्चा का बोकारो स्टील प्लांट के टीसी केनाल गेट का अनिश्चितकालीन जाम रविवार को को 24वें दिन भी जारी रहा। मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष ललित नारायण ने कहा 24 दिन होने के बाद भी जिला प्रशासन व बीएसएल प्रबंधन मामला का समाधान के प्रति जागरूक नहीं हैं। जबकि जिला प्रशासन की अध्यक्षता में हुई बैठक में नियोजन, रोजगार, मुआवजा को लेकर लिखित समझौता हुआ हैं। रैयत अपनी मांगो को लेकर 2 सितंबर को उपायुक्त आवास घेरने का काम करेंगे। विस्थापित आज अपनी जमीन देकर अपने अधिकार के लिए आंदोलन के लिए विवश हैं। रोजगार के अभाव युवक दूसरे राज्यों में प्लायन कर रहे हैं। यहां दूसरे राज्यों के लोगों को नियोजन रोजगार मिल रहा है जो यहां के लोगो के साथ धोखा हैं। विधानसभा में भी यहां के लोगों के लिए 75 प्रतिशत का आरक्षण सभी कंपनियों में लागू किया गया है। लेकिन यहां के लोगो को इसका लाभ नहीं मिल रहा हैं। कार्यक्रम में विदेशी महतो, सहदेव महतो, राजदेव महथा ,हबूलाल गोराई, खगेंद्र नाथ वर्मा,सचिन कुमार, सुनीता देवी, तारा देवी, अंजू देवी, मंजू देवी,विजय कुमार, सुनील कुमार, लखन महली, उपेन्द्र महली, संतोष महली, सुबोध कुमार, उमेश महतो, नरेंद्र कुमार, शंकर कुमार महतो, मांझु महतो सहित अन्य मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।