Hindi Newsझारखंड न्यूज़बोकारोIncrease in Cold Cough Viral Fever Cases in Bokaro Hospitals Due to Weather Change

अस्पताल में पहुंच रहे 50 प्रतिशत सर्दी, खांसी व वायर फीवर के मरीज

बोकारो में मौसम में बदलाव के कारण सदर अस्पताल और निजी अस्पतालों में सर्दी, खांसी, जुकाम, कोल्ड डायरिया और वायरल फीवर के मरीजों की संख्या में तेजी से वृद्धि हुई है। डॉक्टरों के अनुसार, खासकर बच्चे और...

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोSun, 10 Nov 2024 01:26 AM
share Share

बोकारो। बदलते मौसम के कारण सदर अस्पताल व निजी अस्पताल में सर्दी, खांसी, जुकाम, कोल्ड डायरिया व वायरल फीवर के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। सदर अस्पताल की ओपीडी में 50 प्रतिशत ऐसे मरीजों की भीड़ नजर आ रही हैं। मौसम में बदलाव के साथ छठ पर्व में रात में जगने और अहले सुबह हल्की ठंड में छठ घाट जाने के कारण सर्दी, जुकाम व वायरल फीवर से ज्यादा प्रभावित हुए हैं। सरकारी और निजी अस्पताल में 50 प्रतिशत ऐसे मरीजों की भीड़ लग रही है। सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ एके झा ने बताया कि ढाई बजे तक 107 मरीजों में से 50 प्रतिशत मरीज सर्दी, खांसी, वायरल फीवर व कोल्ड डायरिया से पीड़ित पाए गये। मौसम में बदलाव के साथ ठंडी हवा चलती है। लोग इसे नजरअंदाज करते हैं। शनिवार को सदर अस्पताल में ढाई बजे तक ओपीडी के बाहर मरीज इंतजार करते नजर आए। अन्य दिनों में इस समय से ओपीडी मरीज नहीं देखे आते हैं। बताया जाता है कि सामान्य दिनों में चार सौ मरीज अस्पताल पहुंचते है, अभी इनकी संख्या बढ़ी है। निजी अस्पताल के चिकित्सक डॉ अर्जुन प्रसाद ने बताया कि बदलते मौसम के शिकार अधिकांश बच्चे व बुजूर्ग होते हैं। इनका इम्यून सिस्टम कमजोर रहने के कारण अधिक प्रभाव पड़ता है। वैसे तो हर आयु के लोग इन बीमारियों के शिकार होते हैं। उन्होंने बताया कि क्लीनिक में 50 प्रतिशत सर्दी, खांसी, निमोनिया व कोल्ड डायरिया के मरीज पहुंच रहे हैं। जैसे-जैसे ठंड बढ़ेगी, कोल्ड डायरिया के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी होगी। अभी सावधानी बरते की जरूरत है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें