राशि के अभाव में जलमीनार दो वर्षों से अधुरा, क्षेत्र में पेयजल की समस्या
राशि के अभाव में जलमीनार दो वर्षों से अधुरा, क्षेत्र में पेयजल की समस्याराशि के अभाव में जलमीनार दो वर्षों से अधुरा, क्षेत्र में पेयजल की समस्याराशि क
जरीडीह प्रखंड के टांडबालीडीह पंचायत स्थित राज्यकीय संषोषित उच्च विधालय के समीप जल जीवन मिशन के तहत 11 लाख 48 हजार की लागत से सोलर आधारित ग्रामीण जलापूर्ति योजना का निर्माण कार्य लगभग दो वर्षों से अधुरा है। लगभग 8 हजार लीटर क्षमता वाले जलमीनार अधुरा पड़ा है। जिस पर विभाग का कोई ठोस पहल नही है। वहीं जब इस जलमीनार का अधिष्ठापन हुआ था, तो आसपास के लोगो को पेयजल को लेकर काफी उम्मीद थी। लेकिन अब लोगों की उम्मीद पर पानी फिरता नजर आ रहा है। स्थानीय लोग बताते है कि जैसे ही गरमी की शुरुवात होती है, वैसे ही इस क्षेत्र में पेयजल की घोर किल्लत हो जाती है। अपनी प्यास को बुझाने के लिए लोगों को बूंद- बूंद के लिए तरसना पड़ता है। विभाग कार्यपालक अमियंता रामप्रवेश राम ने बताया कि जल जीवन मिशन योजना के तहत भारत सरकार ने फंड़ दिया ही नही है। फंड के अभाव में पूरे राज्य में यह योजना बीते दो वर्ष से अधुरा है। राशी के अभाव में संवेदक ने हाथ खड़े कर लिए है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।