एनजीओ का मतलब ही दूसरों की सेवा करना: जयमंगल
कथारा में न्यू मिशन ऑफ लाइफ के प्रधान कार्यालय का उद्घाटन और दो दिवसीय क्राफ्ट मेला प्रारंभ हुआ। विधायक कुमार जयमंगल ने दीप प्रज्ज्वलित किया। इस मेले में महिलाओं द्वारा कपड़े, खाने-पीने, और श्रृंगार...
कथारा, प्रतिनिधि। कथारा में सामाजिक संस्था न्यू मिशन ऑफ लाइफ के प्रधान कार्यालय का उद्घाटन सह दो दिवसीय क्राफ्ट मेला का प्रारंभ किया गया। मुख्य अतिथि बेरमो विधायक कुमार जयमंगल ने दीप प्रज्ज्वलित किया। संस्था की संस्थापक सुनीता सिंह एवं निदेशक मनोज सिंह ने संस्था द्वारा किए गए सामाजिक कार्यों से विधायक को अवगत कराया। विधायक ने कहा कि एनजीओ का मतलब ही दूसरों की सेवा करना है। मेले में नारी सशक्तिकरण एवं स्वावलंबी बनने को लेकर मेले में महिलाओं के द्वारा कपड़े, खाने-पीने, श्रृंगार, अचार आदि के स्टॉल लगाए गए। छेदी नोनिया, प्रमोद सिंह, विलसन फ्रांसिस, अजय सिंह, सुषमा कुमारी व पूर्व मुखिया घनश्याम प्रसाद सहित सामाजिक संस्था के बाबू मुंडा, हिमांशु कुमार, साहिल कुमार, रौशन कुमार, शिव शंकर सिंह, उत्तम कुमार, सरोज साव, अनिता पाण्डेय, रीता देवी, दुम्पा मित्रा, सरिता सिन्हा, सुनीता देवी, आशा देवी, सुमन कुमारी, तनुजा, सेराज, जुगनू, अनिता मिश्रा, सरिता सिन्हा, सुधा सिंह आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।