बोकारो रेलवे स्टेशन पर एसी वेटिंग रूम शुरू
बोकारो रेलवे स्टेशन पर नए एसी वेटिंग हॉल का शनिवार को शुभारंभ किया गया। सीनियर डीसीएम विकास कुमार ने इसका उद्घाटन किया। अब यात्रियों को हर मौसम में आरामदायक सुविधाएं मिलेंगी। वयस्कों के लिए प्रति घंटे...

बोकारो। बोकारो रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए शनिवार को नए एसी वेटिंग हॉल का शुभारंभ किया गया। सीनियर डीसीएम विकास कुमार ने एसी वेटिंग हॉल का शुभारंभ किया। एसी वेटिंग हॉल के शुरु होने से यात्रियों को हर मौसम में सुविधाएं मिलेंगी। गर्मी में अपने ट्रेन का इंतजार कर रहे यात्री एसी वेटिंग हॉल में बैठकर आराम से अपने तय समय का इंतजार कर सकते हैं। एसी वेटिंग हॉल में वयस्क यात्री को प्रति घंटे 20 रुपए व बच्चों को प्रति घंटे मात्र 15 रुपए अदा करना होगा। एसी हॉल में यात्रियों के लिए सुलभ शौचालय, मोबाइल चार्जिंग सहित अन्य सुविधा उपलब्ध होगी। मौके पर स्टेशन मास्टर संतोष नायक, रेलवे कर्मचारी रंजन उपाध्याय सहित अन्य उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।