Hindi Newsझारखंड न्यूज़बोकारोInauguration of Local Induction Training for 41 O C T T Trainees at Bokaro Steel Plant

बोकारो इस्पात संयंत्र में 41 ओसीटीटी प्रशिक्षुओं ने दिया योगदान

बोकारो इस्पात संयंत्र में 41 ओसीटीटी प्रशिक्षुओं ने दिया योगदानबोकारो इस्पात संयंत्र में 41 ओसीटीटी प्रशिक्षुओं ने दिया योगदानबोकारो इस्पात संयंत्र मे

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोThu, 17 Oct 2024 01:01 AM
share Share

बोकारो स्टील प्लांट के मानव संसाधन विभाग में 41 ओ सी टी टी प्रशिक्षुओं ने योगदान दिया व बुधवार को प्रशिक्षुओं का छह सप्ताह का लोकल इंडक्शन प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्वलन व सुरक्षा शपथ के साथ किया गया। मुख्य अतिथि अधिशासी निदेशक राजन प्रसाद उपस्थित थे। कार्यक्रम में अधिशासी निदेशक (माइंस) जयदीप दासगुप्ता, सीजीएम राजीव धवन व मनीष जलोटा भी उपस्थित थे। छह सप्ताह के प्रशिक्षण के बाद सभी प्रशिक्षुओं का पदस्थापन बोकारो स्टील प्लांट में किया जायेगा। राजेश कुमार ने प्रशिक्षुओं को उनकी उपलब्धि पर बधाई देते हुए बोकारो स्टील प्लांट में उनका स्वागत किया। मुख्य अतिथि राजन प्रसाद ने प्रशिक्षुओं को सुरक्षा संस्कृति व अनुशासन को अपनाते हुए प्लांट के निरंतर विकास में योगदान देने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने प्रशिक्षुओं को इस्पात उद्योग में वर्तमान समय में व्याप्त प्रतिस्पर्धा और बोकारो स्टील प्लांट के द्वारा उठाए गए प्रतिस्पर्धात्मक कदम पर भी प्रकाश डाला। श्री दासगुप्ता ने भी प्रशिक्षुओं को सुरक्षा और अनुशासन की अहमियत को रेखांकित करते हुए आगे बढ़ने व नए प्रशिक्षुओं से बोकारो स्टील प्लांट की अपेक्षाओं पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन व धन्यवाद ज्ञापन एस. एन मिश्रा ने की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें