Hindi Newsझारखंड न्यूज़बोकारोInauguration of Learning Center at Bokaro Steel Plant Promotes Employee Development

बोकारो स्टील प्लांट के कोक ओवन में लर्निंग सेंटर का उद्घाटन

चित्र परिचय:13: कोक ओवन में लर्निंग सेंटर का उद्घाटन करते ईडी।बोकारो स्टील प्लांट के कोक ओवन में लर्निंग सेंटर का उद्घाटनबोकारो स्टील प्लांट के कोक ओव

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोSat, 7 Sep 2024 12:27 AM
share Share

बोकारो स्टील प्लांट के कोक ओवन और कोल केमिकल्स विभाग में लर्निंग सेंटर का उद्घाटन शुक्रवार को अधिशासी निदेशक राजन प्रसाद ने किया। इस मौके पर विभाग के वरीय अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे। यह लर्निंग सेंटर बीएसएल के लिए एक अभिनव पहल है, जो कार्मिकों के पेशेवर विकास को बढ़ावा देने के लिए डिज़ाइन किया गया है। इस लर्निंग सेंटर में ई अभज्ञान, फ्युचर स्किल्स, प्राइम, लिंक्ड ईन लर्निंग और अन्य प्लेटफार्मों के माध्यम से उपलब्ध ऑनलाइन पाठ्यक्रमों व विभिन्न डिजिटल लर्निंग संसाधनों के माध्यम से ज्ञान अर्जित किया जा सकेगा। कोक ओवन के मुख्य महा प्रबंधक राकेश कुमार ने इस लर्निंग सेंटर के महत्व के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा यह लर्निंग सेंटर कर्मचारियों को उनके कामकाजी समय में अपनी शिक्षा और विकास संबंधी लक्ष्यों को भी पूरा करने में सहायता प्रदान करेगा। इन डिजिटल संसाधनों से कर्मचारी अपने भूमिकाओं से संबंधित कौशल और ज्ञान को बढ़ा सकेंगे। अधिशासी निदेशक ने अपने संबोधन में कार्यस्थल के करीब एक ऐसी सुविधा की महत्ता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कोक ओवन और कोल केमिकल्स टीम के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा लर्निंग सेंटर हमारे कार्मिकों के चहुंमुखी विकास और परिचालन उत्कृष्टता के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक है। यह न केवल हमारे कर्मचारियों को उनके कौशल को बढ़ाने में मदद करेगा बल्कि बोकारो स्टील के निरंतर सीखने और सुधार की संस्कृति को बढ़ावा देने के लक्ष्य को भी पूरा करेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें