Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsInauguration of Ghunpoka Hindi Literary Magazine Pagdandi 10th Issue in Bokaro
घूणपोका की हिन्दी साहित्य पत्रिका पगडंडी का विमोचन
बोकारो में घूणपोका की हिन्दी साहित्य पत्रिका पगडंडी के दशम अंक का विमोचन किया गया। इस अवसर पर विभिन्न सदस्य शामिल हुए। सम्पादक दिलीप बैराग्य ने बताया कि इस वर्ष पत्रिका अपना 25 वर्ष मना रही है और...
Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोSun, 5 Jan 2025 04:50 PM
बोकारो ,प्रतिनिधि। घूणपोका की हिन्दी साहित्य पत्रिका पगडंडी के दशम अंक का विमोचन रविवार को सेक्टर 4 स्थित गांधी चैाक के समीप किया गया। इस पत्रिका के विमोचन के अवसर पर अध्यक्ष जयंत मल्लिक ,कोषाध्यक्ष पार्थो सरकार,डॉ परमेश्वर भारती, कुलदीप शर्मा, गीता कुमारी,पुलक घोष, मनिष कुमार, दीपू पाल, महेश प्रसाद वर्मा,आशिष पाल, सुनीत गुप्ता सह अन्य सदस्य शामिल रहे। इस अवसर पर पत्रिका के सम्पादक दिलीप बैराग्य ने कहा इस वर्ष घूणपोका साहित्य पत्रिका अपना 25 वर्ष मना रहा है। इसके लिए समस्त बोकारो वासियों व सहयोगी संस्थाओं को नव वर्ष की शुभकामनाएं दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।