निःशुल्क कंप्यूटर स्किल सेंटर खुला
गोमिया के स्वांग दक्षिणी पंचायत में डिस्ट्रिक मिनरल फाउंडेशन ट्रस्ट बोकारो के सहयोग से निःशुल्क कंप्यूटर स्किल सेंटर का उद्घाटन किया गया। इस सेंटर में छात्रों को रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण दिया जाएगा।...
गोमिया। प्रखंड के स्वांग दक्षिणी पंचायत अंतर्गत स्वांग वन बी में डिस्ट्रिक मिनरल फाउंडेशन ट्रस्ट बोकारो के सौजन्य से निःशुल्क कंप्यूटर स्किल सेंटर का उद्घाटन जिला परिषद सदस्य डा सुरेंद्र राज, मुखिया बलराम रजक व पूर्व मुखिया धनंजय सिंह ने संयुक्त रूप से किया। प्रशिक्षण देने वाले धुरीना वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक कौशन परवेज ने कहा कि इस कंप्यूटर स्किल सेंटर में छात्र एवं छात्राओं को रोजगारोन्मुखी निःशुल्क प्रशिक्षण देकर रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। सेंटर की निदेशक स्मृति ऐश्वर्या व सचिव सचिन कुमार सहित धीरज स्वर्णकार, पिंकू जायसवाल, बिनोद साव, प्रदीप कुमार, सुमन कुमारी आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।