Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsInauguration of 10-Day W Bhaiya Memorial T-20 Cricket Tournament in Gomia

डब्ल्यू भैया मेमोरियल टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू

गोमिया प्रखंड के होसिर पश्चिमी के देवीपुर मैदान में 10 दिवसीय डब्ल्यू भैया मेमोरियल टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन किया गया। पहले मैच में एनवाइएस होसिर ने जमकडीह इलेवन को 39 रनों से हराया। इस...

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोSat, 4 Jan 2025 01:41 AM
share Share
Follow Us on

गोमिया, प्रतिनिधि। गोमिया प्रखंड के होसिर पश्चिमी के देवीपुर मैदान में शुक्रवार को 10 दिवसीय डब्ल्यू भैया मेमोरियल टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन बीडीओ महादेव कुमार महतो व सीओ आफताब आलम ने संयुक्त रूप से किया। पहला मुकाबला एनवाइएस होसिर और जमकडीह इलेवन के बीच खेला गया। एनवाइएस होसिर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवरों में 111 रन बनाए। जवाब में जमकडीह इलेवन की टीम 72 रन ही बना सकी। ऐसे में एनवाइएस होसिर ने 39 रनों से जीत दर्ज की। बीडीओ ने कहा कि झारखंड सरकार ग्रामीण स्तर पर खेल प्रतियोगिताओं को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। ऐसे आयोजनों से ग्रामीण क्षेत्रों के खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने और निखारने का अवसर मिलता है। सीओ ने कहा कि खेल प्रतियोगिताओं से खिलाड़ियों में प्रतिस्पर्धात्मक भावना विकसित होती है। क्षेत्र की 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं। फाइनल मैच 13 जनवरी को खेला जाएगा। आयोजन समिति के सदस्यों, उप मुखिया रंजीत साव, अमित गुप्ता, राजेश जायसवाल, बिनोद राय, ओमप्रकाश शर्मा, संदीप यादव, जैकी प्रजापति व विनय कुमार सहित कई गणमान्य मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें