Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsIn-House Training on National Education Policy 2020 at GGPS School

जीजीपीएस स्कूल में शिक्षकों का प्रशिक्षण सत्र आयोजित

जीजीपीएस स्कूल में शिक्षकों का प्रशिक्षण सत्र आयोजितजीजीपीएस स्कूल में शिक्षकों का प्रशिक्षण सत्र आयोजितजीजीपीएस स्कूल में शिक्षकों का प्रशिक्षण सत्र

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोTue, 13 May 2025 03:37 AM
share Share
Follow Us on
जीजीपीएस स्कूल में शिक्षकों का प्रशिक्षण सत्र आयोजित

जीजीपीएस स्कूल में सोमवार को नई शिक्षा नीति 2020 विषय पर आधारित एक दिवसीय इन-हाउस ट्रेनिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त शिक्षकों ने सक्रिय सहभागिता निभाई। इस अवसर पर रिसोर्स पर्सन रितु सिन्हा, स्निग्धा सिन्हा व ग्लोरिया अल्फोंसो जैसे तीन विशिष्ट महिला रहीं। प्रथम सत्र का संचालन रितु सिन्हा ने किया। उन्होंने शिक्षकों को शिक्षण-अधिगम कौशल, इक्कीसवीं सदी के कौशल आधारित शिक्षण, राष्ट्रीय शिक्षा नीति के उद्देश्य, नीति के आधार स्तंभों, नीति के क्रियान्वयन तंत्र एवं राष्ट्रीय शिक्षा नीति के विभिन्न बिंदुओं पर विस्तृत जानकारी दी। यह सत्र शिक्षकों के लिए उन्हें वर्तमान शैक्षिक परिदृश्य के अनुरूप स्वयं को तैयार करने की दिशा मिली।

द्वितीय सत्र का संचालन ग्लोरिया अल्फोंसो ने किया। उन्होंने मानसिक स्वास्थ्य व सजगता विषय पर उपयोगी संवाद प्रस्तुत किया। तृतीय सत्र में स्निग्धा सिन्हा ने प्रयोग आधारित शिक्षण विषय को शिक्षकों के समक्ष अत्यंत रोचक और व्यावहारिक ढंग से प्रस्तुत किया। शिक्षकों ने सहभागिता के माध्यम से यह सीखा कि किस प्रकार कक्षा-कक्ष में रचनात्मक गतिविधियां अपनाकर विद्यार्थियों के भविष्य को संवारने में सहायता की जा सकती है। प्राचार्य सौमेन चक्रवर्ती ने कहा नई शिक्षा नीति देश की शिक्षा प्रणाली में परिवर्तन की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है। ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रम न केवल शिक्षकों को दिशा प्रदान करते हैं, बल्कि शिक्षा को जीवनोपयोगी और प्रासंगिक भी बनाते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें