बोकारो जिले में कई दिनों से बिजली-पानी के लिए त्राहि-त्राहि
बोकारो जिले का चंदनकियारी क्षेत्र पिछले तीन दिनों से अंधकार में डूबा हुआ है। पूरे क्षेत्र में 27 मई के दोपहर को आई बारिश व आंधी के कारण मामरकुदर के पास बिजली पोल गिरने के कारण अबतक बिजली की आपूर्ति...
बोकारो जिले का चंदनकियारी क्षेत्र पिछले तीन दिनों से अंधकार में डूबा हुआ है। पूरे क्षेत्र में 27 मई के दोपहर को आई बारिश व आंधी के कारण मामरकुदर के पास बिजली पोल गिरने के कारण अबतक बिजली की आपूर्ति नहीं हो पाई है।
साबड़ा फीडर के 25 गांव, बरमसिया फीडर के 15 पंचायत के 47 गांव और चंदनकियारी फोडर के दर्जनों गांवों में बिजली नहीं है। भीषण गर्मी में बिन बिजली पूरे इलाके में लोगों का जीना मुहाल हो गया है। विभागीय पदाधिकारी बिजली मरम्मत करने के नाम पर केवल खानापूर्ति करने में लगे हैं, जिस कारण लोगों में आक्रोश है।
लोगों के मोबाइल हो गए हैं बंद : बिजली नहीं रहने के कारण इलेक्ट्रॉनिक्स के सामान बेकार हो गए हैं। आलम यह है कि बिन बिजली मोबाइल भी चार्ज नहीं हो पा रहे। जिस कारण लोगों का आपस में संपर्क भी टूट गया है। पूरे इलाके में पानी के लिए हाहाकार मचा है। लोगों के घरों में पानी मोटर रहने के बावजूद वे दूर स्थित चापाकल से लाने को विवश हैं। मामले को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधि भी गंभीर नहीं दिख रहे है।
क्या कहते हैं ग्रामीण : कुमीरडोवा निवासी पूर्व उपप्रमुख प्रयाग सिंह चौधरी ने बताया कि प्रदेश सरकार सभी मोर्चे पर विफल साबित हो रही है। बिजली नहीं मिलना दुखद है। लालपुर निवासी जर्नादन माहथा ने बताया कि बिजली के प्रति जिला प्रशासन और बिजली विभाग गंभीर नहीं है। सहारजौरी निवासी परीक्षीत माहथा ने बताया कि बिजली आवश्यकक सेवा अंतर्गत आनेवाली सुविधा है। इस पर विभाग को सक्रिय रहने की जरूरत है।
दो दिनों से तलगड़िया सहित पांच गांवों में बिजली नहीं : दो दिनों से तलगडि़या सहित पांच गांवों में बिजली गुल है। जिससे लगभग 20 हजार से अधिक आबादी प्रभावित है। दो दिन पूर्व हुए बारिश व तेज हवा से चास प्रखंड इलाकों में भारी तबाही मचाई है। जिसमें तलगड़िया मोड़ सहित आगे के ग्रामीण इलाकों में दस से अधिक बिजली पोल गिर गए हैं। कई इलाकों में तार टूटे हैं। इस बाबत विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता सुनील कुमार टुडू ने बताया कि दस से अधिक पोल लग गए हैं। दो दिनों से बिजली पोल के साथ तार लगाने का काम जारी है। आधा से ज्यादा काम हो गया है। देर रात तक चालू करने की उम्मीद है।
दो दिन से लालटेन के सहारे ग्रामीण : तलगडि़या सहित सटे 5 से अधिक गांव इलाका लालटेन व मोमबत्ती के सहारे हैं। जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है। 48 घंटे से अधिक की बिजली कटौती से जनजीवन पूरी तरह प्रभावित होने लगा है। जल संकट के साथ घरेलू कामकाज लोगों का बाधित होने लगा है। होम क्वारंटाइन में ग्रामीण क्षेत्रों में रहते प्रवासी मजदूर खासा प्रभावित है। ग्रामीण संजय महतों ने कहा कि मौसम बदलते ही ग्रामीण इलाकों में बिजली गुल होती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।