Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsIllegal Lottery Business Thrives in Bhojudi Bokaro Amidst Security Concerns

भोजूडीह में अवैध लॉटरी का धंधा खुलेआम जारी, सुरक्षा के जबाबदेह मौन

भोजूडीह में अवैध लॉटरी का धंधा खुलेआम जारी, सुरक्षा के जबाबदेह मौनभोजूडीह में अवैध लॉटरी का धंधा खुलेआम जारी, सुरक्षा के जबाबदेह मौनभोजूडीह में अवैध ल

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोTue, 13 May 2025 03:31 AM
share Share
Follow Us on
भोजूडीह में अवैध लॉटरी का धंधा खुलेआम जारी, सुरक्षा के जबाबदेह मौन

चंदनकियारी, प्रतिनिधि। बोकारो जिले के भोजूडीह ओपी क्षेत्र में अवैध लॉटरी का धंधा खुलेआम जारी है। जिसके कारण सुरक्षा के जबाबदेह तंत्र पर ही सवाल खड़े किए जाने लगे हैं। झारखंड में लॉटरी खेल पर भले प्रतिबंध है लेकिन भोजूडीह एक ऐसा ओपी है, जहां शायद झारखंड का कम और बंगाल का कानून अधिक चलता है। अहले सुबह से रात तक प्रतिदिन लॉटरी के कारोबार से जुड़े लोग खुलेआम लाइनपार, मिनी मोड़, छाताटांड़ समेत अलग अलग पाड़ा मुहल्ला, हाट बाजार के भीड़ भाड़ वाले इलाके में लॉटरी के टिकट खुलेआम बेचा जा रहा है। झारखंउ से सटा पश्चिम बंगाल का एरिया भोजूडीह से सटा हुआ है बेरोकटोक दिन रात बिना किसी जांच पड़ताल के हाट, बाजार, बस डिपो, रेलवे स्टेशन, सगे संबंधि, स्कूल कॉलेज, अलग अलग सरकारी कार्यालयों में काम काज के लिए झारखंड से बंगाल और बंगाल से झारखंड आने जाने का सिलसिला बेखौफ चलते रहता है।

जिसका लाभ घंधे से जुड़े लोग आराम से उठाते हैं। सुबह होते ही संथालडीह, दुबड़ा,पाड़ा, रघुनाथपुर, डोड़दा,बोहड़ा, पुरूलिया से कारोबार से जुड़े लोग बाइक में टिकट लेकर पहुंच जाते हैं और दुकान में काम करने वाले सेल्समेन, सब्जी बिक्रता, चाट, खमचा, राशन दुकान, कपड़ा दुकान फेरी करने वाले को टिकट बेचते हैं। सुबह, दोपहर, शाम तीन बार खेल होता है। मेजोराम, कर्नाटक समेत अन्य राज्यों के नाम अवैध लॉटरी कारोबार चलने से लोग न केवल युवा कंगाल हो रहे हैं बल्कि समाजिक संरचना पर बुरा असर पड़ रहा है। हाल के दिनों में भोजूडीह में लॉटरी टिकट की छपाई करके बंगाल के साथ साथ धनबाद, झरिया, सुदामडीह तक कारोबार फैलने की सूचना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें