Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsHo Community Celebrates Annual Gathering and Feast in Fusro

बेरमो के हो समाज ने मनाया मिलन समारोह

फुसरो के अमलो हॉल रोड में हो समाज ने एक मिलन सह वनभोज समारोह का आयोजन किया। अध्यक्ष श्याम मुंडा ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से आपसी संबंध मजबूत होते हैं। सुबोध सिंह पवार ने एकता के महत्व पर जोर दिया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोMon, 24 Feb 2025 03:57 AM
share Share
Follow Us on
बेरमो के हो समाज ने मनाया मिलन समारोह

फुसरो। फुसरो के अमलो हॉल रोड में रविवार को बेरमो की हो समाज की ओर से मिलन सह वनभोज समारोह का आयोजन किया गया। समिति के अध्यक्ष श्याम मुंडा ने कहा कि इस तरह के आयोजन से आपसी संबंध मजबूत होते हैं। कहा कि हर साल यह मनाया जाता है। समाज के सारे लोग जुटते हैं। शोषित मुक्ति वाहिनी के सुप्रीमो सुबोध सिंह पवार ने कहा कि कोई भी समाज तब ही आगे बढ़ता है, जब आपस में एकता बनी रहती है। बेरमो में हो समाज इस ओर सदैव मिसाल देता रहा है। गोपी गोप, कंडे मुंडा, धनंजय रवानी, अरुण सिंह, शक्ति सिंह, मुन्ना सिंह, मदन गोप, रोहित मुंडा, राजेश मुंडा, सन्नी गोप, रवि मुंडा, गीता देवी, शांति देवी, सोमवारी देवी, प्रिय कुमारी, हेमंती कुमारी, रिया कुमारी व करुणा कुमारी के साथ साथ समाज के काफी लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें