Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsHindi Workshop Enhances Promotion of Official Language in India

बीएसएल के सीईडी विभाग में हिंदी कार्यशाला का आयोजन

बीएसएल के सीईडी विभाग में हिंदी कार्यशाला का आयोजनबीएसएल के सीईडी विभाग में हिंदी कार्यशाला का आयोजनबीएसएल के सीईडी विभाग में हिंदी कार्यशाला का आयोजन

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोSat, 22 Feb 2025 01:51 AM
share Share
Follow Us on
बीएसएल के सीईडी विभाग में हिंदी कार्यशाला का आयोजन

राजभाषा हिंदी के प्रचार प्रसार को नई दिशा देने तथा भारत सरकार द्वारा निर्धारित राजभाषा कार्यन्वयन लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए शुक्रवार को सीईडी विभाग के सभागार में हिंदी कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में मुख्य महाप्रबंधक श्रीशालिग्राम सिंह, जीएम मो. तस्निम सलाम, वी के सिंह के साथ विभाग के अधिशासी व कर्मचारी उपस्थित थे। बीएसएल के राजभाषा विभाग के प्रतिनिधि के रूप में विभा रानी के साथ कार्यशाला में राजभाषा विभाग की तरफ से प्रधानाचार्य (शिक्षा विभाग) डॉ एन के राय उपस्थित थे। सभी अधिकारियों व कर्मचारियों का स्वागत करते हुये विभागीय हिंदी अधिकारी ज्योति ने विभाग में राजभाषा कार्यान्वयन की दिशा में प्रगति से संबंधी संक्षिप्त प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। एन के राय ने राजभाषा नियमों और सांविधिक प्रावधानों से जुड़े भारत सरकार की नीति, वार्षिक कार्यक्रमों, निर्धारित वार्षिक लक्ष्यों, विश्वपटल पर हिंदी के बढ़ते चरण आदि विषयों पर विस्तृत रूप से एक प्रस्तुतीकरण दिया। राजभाषा हिंदी का शत-प्रतिशत लक्ष्य को प्राप्त करना आवश्यक बताया। शालिग्राम सिंह ने बीएसएल के सिविल अभियंत्रण विभाग की भारत सरकार के राजभाषा नीति के प्रति प्रतिबद्धता दोहराई और दैनिक कार्यालयीन कार्यों में हिंदी के प्रभावी प्रयोग को सुनिश्चित करने के लिए सीईडी कर्मियों का उत्साहवर्द्धन किया। इस अवसर पर निबंध प्रतियोगिता, कविता प्रतियोगिता, व्याख्यान प्रतियोगिता व पोस्‍टर स्‍केच प्रतियोगिता रखी गई थी। प्रतियोगिता मे चयनित श्रेष्ठ प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। कार्यशाला में सीईडी विभाग के बी भी चंद्रा, परवेश मिंज़, रमो काशिफ, हुल रंजन के अलावा कोक ओवन, सिंटर प्लांट, धमन भट्ठी, एसएमएस, मिल जोन ,ऑग्जिलरी शॉप अनुरक्षण केंद्रों व एसआईजीएस विभाग से आये कुल 55 प्रतिभागी उपस्थित थे। कार्यशाला का संयोजन सुधीर पांडेय व धन्यवाद ज्ञापन आर एन राकेश ने किया।

--

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें