Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsHeroic Health Workers Deliver Baby Amidst Challenges in Gomia Block

सुविधाओं से दूर महिला का सकुशल सामान्य प्रसव

गोमिया प्रखंड के दनिया में आयुष्मान आरोग्य मंदिर में डॉ श्याम कुमार वर्मा के नेतृत्व में एक महिला का सामान्य प्रसव कराया गया। विषम परिस्थितियों के बावजूद जच्चा-बच्चा स्वस्थ हैं। इस प्रयास में सीएचओ...

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोFri, 31 Jan 2025 03:59 PM
share Share
Follow Us on
सुविधाओं से दूर महिला का सकुशल सामान्य प्रसव

फुसरो। खासकर प्रखंड व पंचायत स्तर पर सरकारी स्वास्थ्य सुविधाओं का हाल किसी से छिपा नहीं है। परंतु कई चिकित्सक व चिकित्सकीय टीम ऐसे भी हैं, जो असुविधाओं के बावजूद और विषम परिस्थितियों में भी अपनी जिम्मेवारी बेहतर तरीके से निभाते हुए मिसाल कायम कर जाते हैं। कुछ ऐसा ही गोमिया प्रखंड के उग्रवाद प्रभावित दनिया स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर में हुआ। यहां भी असुविधाओं के बावजूद आयुष सीएचओ डॉ श्याम कुमार वर्मा की अगुवाई में एक महिला का सामान्य प्रसव कराया गया। जच्चा एवं बच्चा पूरी तरह से स्वस्थ हैं। राजेंद्र करमाली की पत्नी प्रमिला देवी को प्रसव पीड़ा पर यहां लाया गया था। सुविधाएं व परिस्थितियां विषम थी परंतु आयुष सीएचओ डा वर्मा ने हार नहीं मानी। और महिला का सकुशल सामान्य प्रसव कराया गया। बच्चे का वजन 2.8 किलो रहा। इस कार्य में सीएचओ तनीषा बांदो, सहिया साथी अफसरी खातून, सहिया रानी देवी व हेल्थ वर्कर गोपाल कुमार महतो का भी अथक प्रयास रहा। अगर इस आयुष्मान आरोग्य मंदिर को उचित सुविधाएं प्रदान की जाय तो और भी बेहतर परिणाम दिये जायेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें