Hindi Newsझारखंड न्यूज़बोकारोHealth Team Conducts Malaria Blood Tests in Petarwar Block

मलेरिया जांच को 600 ग्रामीणों का ब्लड सैंपल

18 अक्टूबर को, सीएचसी पेटरवार की स्वास्थ्य टीम ने मायापुर, उतासारा, अंबाडीह और लुकैया गांवों में 600 ग्रामीणों का मलेरिया जांच के लिए रक्त सैंपल लिया। टीम का नेतृत्व एमटीएस विजय कुमार रजक कर रहे थे।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोSat, 19 Oct 2024 03:43 PM
share Share

अंगवाली। मलेरिया जांच को लेकर सीएचसी पेटरवार की स्वास्थ्य टीम ने बीते 18 अक्तूबर की देर रात तक पेटरवार प्रखंड के मायापुर, उतासारा, अंबाडीह, लुकैया आदि गांवों में एमएफ सर्वे के तहत करीब 600 ग्रामीणों का बल्ड सैंपल लिया। स्वास्थ्य कर्मियों ने अलग अलग समूह बनाकर संग्रह किया। नेतृत्व एमटीएस विजय कुमार रजक कर रहे थे। एलटी शुभम कुमार, एमपीडब्ल्यू दिनेश कुमार, गोपाल प्रसाद महतो, ज्ञानी प्रसाद, रामप्रसाद महतो, अमृत कुमार, स्वास्थ सेवक रमेश कुमार, कल्याणी घांसी तथा संबंधित क्षेत्र के एएनएम, बीटीटी, सहिया साथी एवं सहिया आदि सक्रिय थे। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी कुंदन राज ने बताया कि टीम द्वारा संग्रहित सभी रक्तपट जांच के लिए लैब में भेज दिये गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें