Hindi Newsझारखंड न्यूज़बोकारोHavildar was not treated as infected report came negative

हवलदार को संक्रमित समझ नहीं किया था इलाज, रिपोर्ट आई निगेटिव

सीमा सुरक्षा बल के मृत 48 वर्षीय हवलदार उदय कुमार शर्मा की कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। पीएमसीएच धनबाद से बोकारो सिविल सर्जन कार्यालय को भेजी गई रिपोर्ट में इसकी पुष्टि हुई है।  26...

rupesh बोकारो प्रतिनिधि, Tue, 28 July 2020 05:22 PM
share Share
Follow Us on

सीमा सुरक्षा बल के मृत 48 वर्षीय हवलदार उदय कुमार शर्मा की कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। पीएमसीएच धनबाद से बोकारो सिविल सर्जन कार्यालय को भेजी गई रिपोर्ट में इसकी पुष्टि हुई है। 

26 जुलाई को बीजीएच में इलाज के दौरान बीएसएफ हवलदार की मौत हो गई। उन्हें हाइपरटेंशन की शिकायत पर 21 जुलाई की देर रात बीजीएच में भर्ती कराया गया था। मृतक के भाई मनोज शर्मा के अनुसार वहां भर्ती तो लिया गया था। लेकिन, कोरोना संक्रमण की आशंका पर वार्ड पांच में बनाए गए संदिग्ध वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया। पहले से चलने वाले इलाज के आधार पर सामान्य इलाज की गई। अगले दिन कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया गया। इसके बाद रिपोर्ट का इंतजार किया जाने लगा। इस दौरान उदय कुमार की हालत लगातार बिगड़ने लगी। 26 जुलाई को अहले सुबह उसकी बेचैनी काफी बढ़ी और उसने परिवार के लोगों की मौजूदगी में दम तोड़ दिया। मनोज शर्मा ने आरोप लगाया है कि कोरोना की शंका से इलाज में लापरवाही की गई। जिस कारण भाई की मौत हो गई। कहा  जिले में ट्रू नेट से कोरोना जांच की सुविधा सदर अस्पताल में उपलब्ध है। बावजूद सैंपल पीएमसीएच भेज दिया गया। अगर कोरोना का संदेह था तो इस व्यवस्था के जरिये जांच कर बेहतर इलाज मिलनी चाहिए थी। जो सिविल सर्जन कार्यालय निर्णय नहीं ले पाया और दो दिन तक मरीज समुचित इलाज का इंतजार करता रहा। इधर, बीएसएफ नादिया पोस्ट के कामांडिंग ऑफिसर ने मृतक की पत्नी से बात कर सांत्वना दिया। कहा कि हर सुख दुख में सीमा सुरक्षा बल परिवार के साथ है। बोकारो सेक्टर 9 के रहने वाले हवलदार अपने पीछे बुजुर्ग मां, पत्नी, दो बेटी, एक बेटा व भाई को छोड़ गए। मंगलवार को मेडिकल बोर्ड शव का पोस्टमार्टम करेगी। उसी दिन दाह संस्कार होगा।  

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें