सेक्टर 2 गुरुद्वारा में मना गुरु तेग बहादुर का शहीदी पर्व
बोकारो में रविवार को गुरु तेग बहादुर जी का शहीदी दिवस धूमधाम से मनाया गया। यह कार्यक्रम सेक्टर 2 स्थित गुरुद्वारा परिसर में आयोजित हुआ, जहां संगत ने शब्द कीर्तन किया और गुरु जी की जीवनी पर प्रकाश...
बोकारो। रविवार को सेक्टर 2 स्थित गुरुद्वारा परिसर में गुरु तेग बहादुर जी का शहीदी दिवस मनाया गया। हिन्दु धर्म की रक्षा के लिए मुगल बादशाह के शासन काल में शहीद हुए गुरु तेगबहादुर का शहीदी पर मनाने के लिए जिले के विभिन्न हिस्सों से पुरुष व महिला संगत जुटे थे। इस मौके पर गुरुद्वारा परिसर में स्थानीय रागी जत्था की ओर से शब्द कीर्तन किया गया। एसपी सिंह व अन्य के शब्द कीर्तन सुनकर सभी संगत निहाल हुए। शहीदी पर्व पर आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत सुबह करीब 10.30 बजे से हुई, जो करीब 3 बजे तक जारी रहा। इस अवसर पर सचिव गुरमेल सिंह सहित अन्य वक्ताओं ने गुरु तेगबहादुर की जीवनी पर प्रकाश डाला। उन्होंने उपस्थित समाज के लोगों को बताया कि हिन्दु धर्म की रक्षा के लिए सिखों के नौवें गुरु ने दिल्ली के चांदनी चौक पर बलिदान दिया था। जहां औरंगजेब रोज सवा मन जनेव तौल अंग करता था, कश्मिरी पंडितो के फरियाद पर तिलक व जनेउ की रक्षा के लिए अपना जीवन बलिदान कर हिन्दुओं की रक्षा की।
भारत विकास परिषद के सदस्य हुए शामिल
गुरु तेग बहादुर जी के शहीदी पर्व पर भारत विकास परिषद के सदस्य भी गुरुद्वारा परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान शामिल हुए। कहा कि प्रति वर्ष 24 नवंबर का दिन पूरे भारत में शहीदी दिवस के रूप में याद किया जाता है। यह दिन अन्याय, अधर्म के विरुद्ध सतत संघर्ष की प्रेरणा देता है। शबद कीर्तन व गुरुवाणी के भक्तिमय वातावरण में सभी सदस्यों ने गुरु को याद कर व समाज को उनके आदर्शों पर चलने की बात कही। भारत विकास परिषद से जुड़े सभी सदस्यों ने गुरुद्वारा प्रबंधन के नेतृत्व में लंगर का आयोजन किया । शहीदी पर्व को लेकर गुरुद्वारा परिसर में विशेष लंगर का आयोजन किया गया। महिला व पुरुष संगत ने मिलकर प्रसाद तैयार किए। जिसे तैयार करने के बाद लंगर का वितरण किया गया। मौके पर गुरुद्वारा प्रबंधन समिति सचिव गुरमेल सिंह, सुरजीत सिंह, तरसेम सिंह, लखविंदर सिंह, देवेंद्र सिंह, राम सिंह, इंदर सिंह आदि सदस्यों के साथ भारत विकास परिषद के यश पाल, लांबा, संध्या, सुनीता सिन्हा , संजय सिन्हा, कुलदीप शर्मा, संजय, इन्दू, अर्चना और विपिन बेदी सहित अन्य उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।