Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsGrowing Popularity of JMM in Bokaro Youth and Women Joining Membership

झामुमो के टांड़मोहनपुर पंचायत कमेटी की हुई बैठक

झामुमो के टांड़मोहनपुर पंचायत कमेटी की हुई बैठकझामुमो के टांड़मोहनपुर पंचायत कमेटी की हुई बैठकझामुमो के टांड़मोहनपुर पंचायत कमेटी की हुई बैठक

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोThu, 20 Feb 2025 11:52 PM
share Share
Follow Us on
झामुमो के टांड़मोहनपुर पंचायत  कमेटी की हुई बैठक

सूबे की अबुआ सरकार की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए दिन व दिन बोकारो में महिला पुरुष युवा एवं युवतियां उत्साहित हो झामुमो की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं। यह बातें झामुमो के पूर्व जिलाध्यक्ष सह संयोजक मंडली के हीरालाल मांझी ने कहा। वे अपने टांड़ मोहनपुर आवासीय कार्यालय में पार्टी मजबूती को लेकर पंचायत स्तर पर कमेटी गठन को लेकर बैठक में कहा। कहा कि सूबे के ऊर्जावान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने यह साबित कर दिखाया है कि अगर कोई राज्य का विकास कर सकता है तो वह धरती पुत्र ही कर सकता है। कहा राज्य गठन के बाद ज्यादातर कार्यकाल भाजपा सरकार की रही। लेकिन यह सरकार सिर्फ झारखंड के खनिज संपदा को लूटने व पूंजीपतियों के हाथों बेचने का काम किया। मौके पर संतोष कुमार पाण्डेय, उपाध्यक्ष नीलकंठ सोरेन, सचिव रामनाथ लहेरी, कोषाध्यक्ष दीपक बेसरा वहीं महिला मोर्चा में पंचायत अध्यक्ष भारती महतो , उपाध्यक्ष मीना हेंब्रम,सचिव पूजा देवी, कोषाध्यक्ष विनती देवी चुनी गई। मौक़े पर बबीता कुमारी, सरजू मिश्रा,दिल मोहम्मद अंसारी,बुधन मांझी लखीराम मांझी, सुखदेव, रामप्रसाद, सावित्री देवी, मिथलेश देवी, लक्ष्मी देवी,मून्नी देवी,संगीता देवी, अनीता देवी आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें