Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsGreenko Rating System Launch Enhancing Environmental Standards in Indian Manufacturing

बीएसएल में ग्रीनको रेटिंग सिस्टम का शुभारंभ

चित्र परिचय:20: दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ करते अतिथि।बीएसएल में ग्रीनको रेटिंग सिस्टम का शुभारंभबीएसएल में ग्रीनको रेटिंग सिस्टम का शुभार

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोWed, 8 Jan 2025 11:36 PM
share Share
Follow Us on

भारतीय उद्योग परिसंघ की ओर से विकसित ग्रीनको रेटिंग सिस्टम उत्पादन कंपनियों को पर्यावरण को बेहतर बनाने में सहायता प्रदान करता है। ग्रीनको रेटिंग सिस्टम ऊर्जा के क्षेत्र में दस मुख्य कारकों दक्षता, नवीकरणीय ऊर्जा, जल संरक्षण, ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन में कमी, अपशिष्ट प्रबंधन प्रदान करता है। बीएसएल के ज्ञानार्जन व विकास विभाग के मेन ऑडिटोरियम में भारतीय उद्योग परिसंघ की ओर से विकसित ग्रीनको रेटिंग सिस्टम पर एक प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ कार्यकारी निदेशक प्रभारी व अधिशासी निदेशक सुरेश रंगानी ने दीप प्रज्वलित कर किया। मौके पर अधिशासी निदेशक सी आर मिश्रा , विकास मनवटी, बीजीएच के प्रभारी डॉ बी बी करुणामय, सी शिवानंद, विवेक कुमार सिंह व रवि कुमार के साथ मुख्य महाप्रन्धक उपस्थित थे। जबकि बोकारो स्टील प्लांट को सेल की पहली इकाई के रूप में ग्रीनको रेटिंग सिस्टम के तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए चुना गया है। बीएसएल में इसके परिचालन और कार्यान्वयन के आधार पर इस सिस्टम को सेल के अन्य इकाइयों में लागु करने का निर्णय लिया जाएगा। वर्तमान में, 1000 से अधिक इकाइयां अपनी वृद्धि के लिए ग्रीनको रेटिंग को लागू करने पर काम कर रही हैं। ग्रीनको को अपनाने के बाद कंपनियों को 3500 करोड़ रुपये की वार्षिक बचत हुई है। जीएम एन पी श्रीवास्तव ने सभी लोगों का स्वागत किया। एजीएम नितेश रंजन ने बोकारो स्टील में अपनायी गयी प्रक्रियाओं पर एक प्रस्तुतीकरण किया गया। कार्यक्रम का आयोजन बिज़नेस एक्सीलेंस विभाग के विभागाध्यक्ष ए के सिन्हा के मार्गदर्शन में किया गया। कार्यक्रम का संचालन देव्यानी चक्रवर्ती व धन्यवाद ज्ञापन अनुपमा तिवारी ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें