Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsGrandparents Honor Ceremony Celebrated at Saraswati Shishu Vidya Mandir Chandrapura

बुजुर्गों से बच्चों को मिलता है शिक्षा व संस्कार

चंद्रपुरा के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में दादा-दादी एवं नाना-नानी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में बुजुर्गों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया और छात्रों ने उनके पैर पूजकर आशीर्वाद...

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोFri, 25 April 2025 06:16 AM
share Share
Follow Us on
बुजुर्गों से बच्चों को मिलता है शिक्षा व संस्कार

चंद्रपुरा। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर तेलो में गुरुवार को दादा-दादी एवं नाना-नानी सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें आत्मीयता और संस्कारों की सजीव झलक देखने को मिली। मुख्य अतिथि शिव कुमार पांडेय, तुलसी महतो, विद्यालय प्रबंध कारिणी समिति के सचिव संतोष कुमार, प्रवीण कुमार पांडेय, दिनेश वर्णवाल, नेहा कुमारी व प्रधानाचार्य राजेश कुमार पांडेय के दीप प्रज्वलन किया। दादा-दादी व नाना-नानी को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। भैया-बहनों ने कार्यक्रम में पधारे बुजुर्गों के पैर पूजे तथा उनका आशीर्वाद लिया। प्रधानाचार्य ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से भैया-बहनों में अपने दादा-दादी व नाना-नानी के प्रति श्रद्धा एवं सम्मान का भाव विकसित करना है ताकि वे इनके महत्व को समझ सके। कहा कि हमारे यहां संयुक्त परिवार की संकल्पना है जिसमें सभी का सम्मान होता है। मुख्य अतिथि शिव कुमार ने कहा कि हमारे बुजुर्ग केवल परिवार के सदस्य नहीं, बल्कि अनुभव के भंडार, स्नेह के प्रतीक और संस्कारों के संवाहक होते हैं। कार्यक्रम प्रमुख नीलम जी शांति मंत्र के साथ कार्यक्रम की समाप्ति हुई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें