Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsGrand Kalash Yatra Kicks Off Two-Day Ashtami Festival at Bokaro s Shiv Temple

सेक्टर 12बी शिव मंदिर से निकली भव्य कलश यात्रा, शामिल हुए श्रद्धालु

बोकारो में सेक्टर 12बी के शिव मंदिर में शनिवार को दो दिवसीय अष्ट्याम का आयोजन हुआ। यह कार्यक्रम भव्य कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ, जिसमें श्रद्धालुओं ने भगवान भोले शंकर के जयकारा लगाए। महिलाएं उत्साह के...

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोMon, 12 May 2025 05:24 AM
share Share
Follow Us on
सेक्टर 12बी शिव मंदिर से निकली भव्य कलश यात्रा, शामिल हुए श्रद्धालु

बोकारो, प्रतिनिधि। शनिवार को सेक्टर 12बी शिव मंदिर परिसर में दो दिवसीय अष्ट्याम की शुरुआत हुई। श्री सार्वजनिक शिव मंदिर सेवा समिति की ओर से आयोजित अष्ट्याम की शुरुआत भव्य कलश यात्रा के साथ हुई। यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं ने भगवान भोले शंकर के जयकारा लगाया, जिससे सेक्टर 12 का वातावरण भक्तिमय हो गया था। इस दौरान महिलाओं में भक्तिभाव के साथ काफी उत्साह देखा गया। कलश यात्रा के साथ चल रहे गीत-संगीत व झांकी लोगों को आकर्षित कर रहे थे। कई युवा बैंड की धून पर झूमते नजर आएं। शिव मंदिर परिसर से कलश लेकर महिलाएं सेक्टर 12सी स्थित शिव मंदिर पहुंचीं।

जहां से कलश में जल भर कर वापस कार्यक्रम स्थल पहुंची। इस अवसर पर जगन्नाथ शाही, डॉ नरेन्द्र कुमार राय, संजय राय, रजीव रंजन, कुमार अमित, अरविंद राय, मंदिर सेवा समिति के अध्यक्ष जनार्दन प्रसाद सिंह के साथ शिव परिवार सदस्य मुन्ना राय, ललित नारायण राय, सुभाष सिंह, संजय चौधरी, पप्पू सिंह, अभिषेक, संजय तिवारी, ओपी सिंह, बीपी वर्मा, रंजीत मंडल, डीएन सिंह, डीके सिंह, सत्या, अजय, विकास, मास्टर साहब, जयकांति देवी, उर्मिला देवी, रूबी कुमारी, नीतू सिंह, नूतन देवी समेत अन्य उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें