आदर्श गोशाला में गायों की विशेष सेवा और पूजन
बोकारो के चास प्रखंड स्थित आदर्श गोशाला में गोपाष्टमी के अवसर पर गायों की विशेष सेवा और पूजन किया गया। हवन यज्ञ के साथ संत बालक और आंगुतकों को भोजन कराया गया। गो सेवा की परंपरा को निभाने वाले लाखों...
बोकारो। गोपाष्टमी के शुभ अवसर पर चास प्रखंड स्थित बहादुरपुर में स्थित आदर्श गोशाला में शनिवार को गायों की विशेष सेवा और पूजन किया गया। साथ ही इस अवसर पर हवन यज्ञ के साथ संत बालक सहित आंगुतकों को भोजन कराया गया। गोपाष्ठमी के अवसर पर यहां हर वर्ष गो सेवा करने की परंपरा हैं। विहंगम सदाफल आश्रम के अध्यक्ष सत्यनारायण गोयल ने बताया कि इस दिन भगवान श्रीकृष्ण की ओर से आज ही के दिन गोमाता की सेवा के उपरांत ही अन्न जल ग्रहण किये थे। सदाफल देव आश्रम से जुड़े लाखो लोग इस परंपरा को निभाने के साथ सनातन गौ रक्षा व सेवा को निभाते आ रहे हैं। सनातन धर्म में गो सेवा और गो रक्षा को सबसे बढ़ा पुण्य माना गया हैं। इसकी दूध को अमृत तो मूत्र और गोबर को भी मानव जीवन रक्षा के लिए एक बहुत ही बड़ा उपयोगी वस्तु माना गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।