महाराष्ट्र से लिफ्ट ले गोनियाटो आया था संक्रमित, दहशत में 12 हजार ग्रामीण
नावाडीह प्रखंड अंतर्गत उग्रवाद प्रभावित ऊपरघाट स्थित गोनियाटो पंचायत के सदर गांव में एक प्रवासी मजदूर की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद 12 हजार की आबादी वाले गांव में सनसनी फैल गयी है। बोकारो...
नावाडीह प्रखंड अंतर्गत उग्रवाद प्रभावित ऊपरघाट स्थित गोनियाटो पंचायत के सदर गांव में एक प्रवासी मजदूर की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद 12 हजार की आबादी वाले गांव में सनसनी फैल गयी है। बोकारो डीसी मुकेश कुमार की पुष्टि के बाद शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नावाडीह के चिकित्सा प्रभारी डॉ कामेश्वर महतो के नेतृत्व में स्वास्थ्य टीम ने गोनियाटो का दौरा किया। कोरोना पॉजिटिव मरीज व उसके साथ ट्रेवलिंग करने वाले महाराष्ट्र से आए दोस्त व उनके परिजनों की थर्मल स्क्रीनिंग किया। इसके अलावा पड़ोसियों की भी थर्मल स्क्रीनिंग की गयी।
12 मई को महाराष्ट्र से आया था: पंचायत के मुखिया गणेश सोरेन बताया कि कोरोना पॉजिटिव मरीज महाराष्ट्र के चैंबुर में गाड़ी चलाता था। 12 मई को सड़क मार्ग से लिफ्ट लेकर अपने दोस्त के साथ अपने गांव पहुंचा था। रेड जोन से पहुंचने पर गांव वालों ने विरोध किया था। ऐसे में गोमिया में जांच में संदिग्ध पाए जाने पर वहीं पर क्वारंटाइन कर लिया गया था। उसके साथ ट्रैवल कर गांव के एक युवक को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने होम क्वारंटाइन में रहने की सलाह देकर उसे घर भेज दिया। 17 दिन बाद प्रवासी मजदूर की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद गोनियाटो में सनसनी फैल गयी है। इधर, जिप सदस्य टिकैत महतो व मुखिया गणेश सोरेन ने गांव के प्रवासी मजदूरों की सुविधा के लिए स्थानीय बिरसा मुंडा कॉलेज और मवि में क्वारंटाइन सेंटर की व्यवस्था करवाया।
कंटेनमेंट जोन सुरही में सख्ती, अरगामो में की गई तालाबंदी: एक-एक कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद बोकारो डीसी मुकेश कुमार के निर्देशानुसार नावाडीह प्रखंड के सुरही एवं अरगामो को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है। संक्रमित व्यक्ति के निवास स्थान को केंद्र बिंदू मानकर उसके चौहदी तक की सीमा को इसके साथ ही पूर्णतया तालाबंद की गयी है। इधर, दोनों व्यक्तियों को बोकारो जनरल अस्पताल के कोविड-19 वार्ड में शिफ्ट कर इलाज शुरू कर दिया गया है। डीसी ने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है, पैनिक होने जैसी कोई बात नहीं है। बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम वहां काम कर रही है। व्यक्ति से संपर्क की हिस्ट्री के अनुसार विभाग काम कर रहा है। आवश्यकता पड़ने पर अन्य लोगों के सैंपल की भी जांच कराई जाएगी। संक्रमित व्यक्ति के घर और आसपास के क्षेत्रों को सैनिटाइज करने का भी काम चल रहा है। लोग लॉक डाउन का पालन कर वैश्विक महामारी कोरोना को हराने में सरकार और जिला प्रशासन का सहयोग करें।
इधर, शुक्रवार को देखा गया कि सुरही में तो पुलिस-प्रशासनिक सख्ती जरूर नजर आ रही है परंतु अरगामो में आवाजाही देखी जा रही थी, जो चिंता का विषय है। अरगामो के ग्रामीण मिथलेश चौधरी, राजेश चौधरी, प्रकाश चौधरी एवं मुरली चौधरी ने जिला प्रशासन से सख्ती बरतने की मांग की है। कहा कि बेवजह लोग एकजुट होकर गप्पी हांकते व भागदौड़ करते देखे जा रहे हैं, विरोध करने पर मारपीट पर उतारू हो जा रहे हैं।
फिर चर्चा में आया साडम का चटनियाबागी : गुरुवार की देर रात आईईएल स्थित पिट्स मॉडर्न स्कूल आदर्श क्वारंटाइन सेंटर से दो प्रवासियों मजदूरों में कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद गुरुवार देर रात ही जिला प्रशासन के निर्देश पर बेरमो एसडीएम नीतीश कुमार सिंह, गोमिया सीओ ओमप्रकाश मंडल, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बारला सहित सीआई सुरेश प्रसाद वर्णवाल सेंटर पहुंचे। दोनों को रेस्क्यू कर इलाज के लिए बीजीएच भेज दिया गया। दोनों प्रवासियों में से एक साड़म के चटनियाबागी का था जो 14 मई को मुंबई से आईईएल स्थित क्वारंटाइन सेंटर में आया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।