गोप समाज ने वृद्धा आश्रम में बांटी सामग्री
चास के सोलागिडीह स्थित वृद्धा आश्रम में गोम समाज ने बुधवार को दैनिक उपयोग का सामान वितरित किया। समाजसेवी लालदेव गोप के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने सफाई कीट और अन्य सामान प्रदान किया। उन्होंने कहा कि...
Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोWed, 25 Dec 2024 05:37 PM
चास। चास सोलागिडीह स्थित वृद्धा आश्रम में बुधवार को गोम समाज की ओर से दैनिक उपयोग का सामान वितरण किया गया। समाजसेवी सह शिक्षक लालदेव गोप के नेतृत्व में समाज का प्रतिनिधिमंडल आश्रम पहुंचकर सामान कीट प्रदान किया। जिसमें सफाई कीट सहित अन्य सामान शामिल है। अवसर पर लालदेव गोप ने कहा कि गरीबों की सेवा से बढ़कर कोई बड़ा धर्म इस संसार में नहीं है। मनुष्य जन्म लेकर इस धरती पर आए है तो परोपकार काम करना होगा। अन्यथा मनुष्य व जानवर में कोई अंतर नहीं रह जाएगा। अवसर पर जेठूराम गोप, भीम गोप, संतोष महतो, मनचरण गोप सहित अन्य शामिल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।