Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsGirl s Body Found in Gomia Suspected Rape and Murder Investigation Underway

ध्यानार्थ: ललपनिया में पहाड़ पर मिला लड़की का शव, दुष्कर्म के बाद पत्थर से कुचलकर हत्या की आशंका

शव दो दिन पुराना बताया गया, शिनाख्त नहीं की जा सकी है, पुलिस ने शव को भेजा पोस्टमार्टम के लिए

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोTue, 28 Jan 2025 02:37 AM
share Share
Follow Us on
ध्यानार्थ: ललपनिया में पहाड़ पर मिला लड़की का शव, दुष्कर्म के बाद पत्थर से कुचलकर हत्या की आशंका

गोमिया, प्रतिनिधि। बेरमो अनुमंडल अंतर्गत गोमिया प्रखंड स्थित ललपनिया थाना क्षेत्र में लुगू पहाड़ पर सोमवार को लड़की का शव बरामद किया गया। लुगुबुरु प्रवेश द्वार से होकर ऊपर चढ़ाई पर रास्ते से अंदर जंगल में शव पड़ा हुआ था। सूचना मिलने पर ललपनिया व साथ में महुआटांड़ थाना की पुलिस ने शव उठवाया। शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल तेनुघाट भेज दिया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना के बारे स्पष्ट पता चल सकेगा।

दुष्कर्म व हत्या की आशंका इसलिए: लड़की ने टी शर्ट व जिंस पहना हुआ था। चेहरा इस कदर कुचला हुआ था कि पहचान करना आसान नहीं है। पत्थर भी सामने पड़ा था। घटनास्थल से पुलिस ने दो मोबाइल फोन, चार्जर, लेडीज पर्स, शराब की खाली बोतल और गिलास बरामद किया। बेरमो एसडीपीओ बशिष्ठ नारायण सिंह ने बताया कि मामले में जांच जारी है। शव 2 दिन पुराना लग रहा है। शव डिकम्पोज्ड होना शुरू हो गया है।‌ सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। पहचान अभी तक नहीं हो सकी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इस घटना के बारे में विस्तारपूर्वक बताया जा सकता है। पुलिस ने स्थानीयजनों से अपील की है कि वे शव की पहचान या घटना से संबंधित किसी भी जानकारी को तुरंत साझा करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें