मारवाड़ी पंचायत भवन में गणगौर पूजा का आयोजन
चित्र परिचय:16:गणगौर पूजा में शामिल मारवाड़ी युवा मंच उड़ान शाखा के सदस्य। 17: गणगौर पूजा के बाद विसर्जन को जाती समाज की महिलाएं।

मंगलवार को मारवाड़ी महिला समिति व मारवाड़ी युवा मंच उड़ान शाखा की ओर से गणगौर पूजा का आयोजन हुआ। मारवाड़ी पंचायत भवन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सदस्यो में काफी उत्साह देखा गया। मारवाड़ी पंचायत में ही गणगौर की प्रतिमा स्थापित की गई थी। पूजा अर्चना व भजन कीर्तन का आयोजन किया गया। पूजन के बाद जयकारों के बीच प्रतिमा विसर्जित की ग ई। इस दौरान महिला व युवतियों ने एक-दूसरे को अबीर गुलाल लगा त्योहार की बधाई दी। मौके पर संस्थापक अध्यक्ष प्रिया केजरीवाल, अध्यक्ष दीप्ती अग्रवाल, चांदनी अग्रवाल, निधि हेमका, रजनी, पिंकी बंसल, पूजा केजरीवाल समेत अन्य उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।