Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsFusro Municipal Council Meeting Key Directives for Revenue Growth and Urban Management

फुसरो में योजनाओं का संचालन को दिए गए निर्देश

फुसरो नगर परिषद की बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी राजीव रंजन ने नगर क्षेत्र की महत्वपूर्ण योजनाओं के संचालन को लेकर निर्देश दिए। राजस्व वृद्धि, सैरात बंदोबस्ती, विज्ञापन पंजीकरण और पार्किंग स्थलों के...

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोFri, 7 March 2025 05:51 AM
share Share
Follow Us on
फुसरो में योजनाओं का संचालन को दिए गए निर्देश

फुसरो, प्रतिनिधि। प्रशासक फुसरो नगर परिषद की अध्यक्षता में कार्यालय सभागार में बैठक का आयोजन किया गया। कार्यपालक पदाधिकारी राजीव रंजन ने एक-एक चीज पर बात की। नगर क्षेत्र में संचालित महत्वपूर्ण योजनाओं को सुचारू रूप से संचालन करने को लेकर आवश्यक महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए। साथ ही राजस्व वृद्धि कोलेकर सैरात बंदोबस्ती व्यवस्था का निर्धारण, विज्ञापन पंजीकरण एवं शुल्क तथा समय-समय पर विभागीय निर्देशों का पालन करने के लिए अतिक्रमण से संबंधित कार्य एवं आमजनों की सुविधा को लेकर पार्किंग स्थलों का चयन किए जाने के संबंध में महत्वपूर्ण आदेश दिए गए।

नगर प्रबंधक, नगर मिशन प्रबंधक, कनीय अभियंता, विधि सहायक, राजस्व निरीक्षक, प्रधान सहायक, सीएलटीसी, कंप्यूटर ऑपरेटर, लेखपाल, जलकर संग्रहकर्ता नजीर, सामुदायिक संगठनकर्ता, विकास कुमार (पीएमयू) एवं कार्यालय कर्मी उपस्थित थे।

6. फुसरो में बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी व अन्य।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें