Fusro FIR Filed Against Transport Agent for Rice Theft in Beramo पीडीएस चावल बेचने पर परिवहन अभिकर्ता व ट्रैक्टर चालक पर केस, Bokaro Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsFusro FIR Filed Against Transport Agent for Rice Theft in Beramo

पीडीएस चावल बेचने पर परिवहन अभिकर्ता व ट्रैक्टर चालक पर केस

बेरमो एसएफसी के सहायक गोदाम प्रबंधक नित्यानंद महतो ने थाना में परिवहन अभिकर्ता कमल प्रसाद और ट्रैक्टर चालक सीताराम तुरी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। उन पर जन वितरण प्रणाली से 1.59 क्विंटल चावल चोरी...

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोFri, 28 March 2025 04:24 AM
share Share
Follow Us on
पीडीएस चावल बेचने पर परिवहन अभिकर्ता व ट्रैक्टर चालक पर केस

फुसरो, प्रतिनिधि। बेरमो एसएफसी के प्रभारी सहायक गोदाम प्रबंधक नित्यानंद महतो ने बेरमो थाना में परिवहन सह हथालन अभिकर्ता कमल प्रसाद एवं ट्रैक्टर वाहन संख्या जेएच09एएफ-4503 के चालक सीताराम तुरी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया है। स्टेट फूड कॉरपोरेशन बेरमों गांधीनगर से निर्गत जन वितरण प्रणाली दुकान रजिस्ट्रशन नंबर-22/84 का खाद्यान्न चावल 55.35 क्विंटल में से कुल 1.59 क्विंटल चावल चोरी कर बेचने की की बात कही है। बताया गया कि 5 मार्च को सुदेश साव की जन वितरण प्रणाली दुकान का खाद्यान्न चावल सुदेश साव के समक्ष दिया गया। इसके बाद परिवहन सह हथालन अभिकर्ता कमल प्रसाद के द्वारा उक्त चावल को ट्रैक्टर से चालक सीताराम तुरी के साथ भेजा गया था। कुछ देर बाद बीडीओ सह एमओ के द्वारा फोन कर सूचना दिया कि जन वितरण प्रणाली का चावल का दो-तीन बोरी किसी होटल में उतारा गया है। तदोपरांत उक्त ट्रैक्टर को बीडीओ के द्वारा ओवरब्रिज फुसरो के पास पकड़ा गया तथा पूछताछ के लिए प्रखण्ड कार्यालय लाया गया। वहीं बीडीओ सह एमओ के निर्देशानुसार चावल लदे ट्रैक्टर, चालक एवं प्रदीप यादव जनसेवक बेरमो के साथ डिलर सुदेश साव की उपस्थिति में उनकी दुकान पर वजन कराया गया, तो निर्गत मात्रा से कम पाया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।