आर्डियर अस्पताल में निःशुल्क शिविर में 151 मरीजों की जांच
गोमिया के आइइएल अस्पताल में मेडिकेंट हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर द्वारा शनिवार को निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन अभिषेक विश्वास, रागिब साबरी और डॉ प्रशांत शेखर पात्रा ने...
गोमिया, प्रतिनिधि। गोमिया स्थित आइइएल के आर्डियर अस्पताल में शनिवार को मेडिकेंट हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर बोकारो के द्वारा निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। उद्घाटन आइइपीएल गोमिया के सीनियर मैनेजर (मैनुफैक्चरिंग सेंटर) अभिषेक विश्वास, शी मैनेजर रागिब साबरी और अस्पताल के मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रशांत शेखर पात्रा ने संयुक्त रूप से किया।
शिविर में मरीजों की जांच का कार्य डॉ विवेक कुमार, डॉ यूजी रसूल, डॉ प्रेरणा वर्धन, डॉ आलोक कुमार सिंह और डॉ पीके नायक ने किया। इस दौरान कुल 151 मरीजों की जांच की गई। शिविर में 22 ईसीजी, 10 एक्स-रे और 150 की ब्लड शुगर की जांच की गई। सभी मरीजों को निःशुल्क दवाइयां और संबंधित चिकित्सकों से उचित परामर्श प्रदान किया गया।
अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रमेश रजक और डॉ नवल किशोर रंजन मुख्य रूप से उपस्थित थे। साथ ही स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बंदिता प्रधान और प्रशासनिक पदाधिकारी आशीर्वाद कुमार ने शिविर की सफलता में महत्वपूर्ण योगदान दिया। वहीं स्वास्थ्यकर्मियों में गंदौरी राम, चंदन पासवान, बिनोद, आश्रिता, डेजी, रोज, गुंजन, पॉल, जयशंकर, शैलेंद्र, शोभा, संदीप, दिनेश और परमानंद सहित अन्य ने सक्रिय रूप से भाग लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।